Skip to content
Home | नदी किनारे रेत में दबा हुआ मिला मानव कंकाल, पुलिस ने जांच के लिए भेजा फोरेन्सिक लैब

नदी किनारे रेत में दबा हुआ मिला मानव कंकाल, पुलिस ने जांच के लिए भेजा फोरेन्सिक लैब

जांजगीर चांपा। जिले में महानदी किनारे रेत में दबा हुआ मानव कंकाल मिला है, जिसे यहां मछली पकड़ने मछुवारों ने कंकाल देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी, मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है, दरअसल रोज की तरह शुक्रवार को भी मछुआरे नदी में मछली पकड़ने गए थे, उसी दौरान उनकी नजर रेत पर पड़ी वहां उन्हें मानव कंकाल देखा और इसकी पुलिस को सूचना दी गई थी। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि महानदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों को रेत के अंदर एक मानव कंकाल का पैर दिखा, जिसकी सूचना उन्होंने थाने में दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेत के अंदर दबे मानव कंकाल को खोद कर बाहर निकाला, कंकाल लगभग 2 से 3 माह पुराना होने की आशंका है, फिलहाल पुलिस इसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज रही है, आगे अब जांच के बाद ही पता चल पायेगा की उक्त मानव अवशेष किसके है और उसके साथ क्या हुआ था।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.