Skip to content
Home | 20 फुट रोड का आधा हिस्सा मकानों ने निगला, किसी ने बाउंड्री बढ़ाई तो किसी ने छज्जा, पंचायत ट्रेनिंग सेंटर वाली रोड का बुरा हाल

20 फुट रोड का आधा हिस्सा मकानों ने निगला, किसी ने बाउंड्री बढ़ाई तो किसी ने छज्जा, पंचायत ट्रेनिंग सेंटर वाली रोड का बुरा हाल

रायगढ़, 27 फरवरी। शहर की कई सडक़ों में अब एक ही गाड़ी चलने लायक जगह बची है। दोनों ओर से बने मकानों ने आधी सडक़ निगल ली है। यह ऐसा अतिक्रमण है जिसका नियमितीकरण भी नहीं हो सकता। अब टीवी टावर रोड में पंचायत ट्रेनिंग सेंटर जाने वाली रोड में भी लगातार अतिक्रमण होते जा रहे हैं। पट्टे से अधिक जमीन पर काबिज लोगों ने अब घर के सामने सडक़ की जमीन को भी कब्जा ली है। सड़क किनारे की जमीन पर अतिक्रमण को रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि पहले बाउंड्रीवॉल और बाद में इस पर मकान बन जाते हैं। इसके बाद कोई हटाने ही नहीं जाता। टीवी टावर से पंचायत ट्रेनिंग सेंटर और अंग्रेजी मीडियम कॉलेज की रोड पर अतिक्रमण हो रहा है।

कई लोगों ने मकान के सामने सडक़ मद की जमीन भी कब्जा ली है। कभी 15-20 फुट चौड़ी सडक़ आज दस फुट की रह गई है। एक ही गाड़ी इसमें से जा सकती है। दोनों ओर से चार पहिया वाहन आ जाएं तो एक को बैक जाना पड़ता है। अभी भी नाली के ऊपर तक निर्माण किया जा रहा है। सडक़ के दोनों ओर बने मकानों ने जमीन कब्जाई है। हर किसी ने पट्टे से अधिक जमीन पर मकान बनाया है। इस पर भी राजस्व विभाग की कार्रवाई जरूरी है।

सीसी रोड से चिपका दिया मकान

गुरु द्रोण स्कूल की ओर जाने वाली सडक़ पर मुड़ते ही एक स्टोर खोला गया है। दुकान के बाजू में चार फुट की दूरी पर सीसी रोड थी। एक स्थानीय भूमाफिया के इशारे पर रोड से चिपकाकर एक दीवार खड़ी कर दी गई। इस पर अब दो मंजिला मकान बना लिया गया है। रोड पर दोनों ओर जगह छूटी है लेकिन दुकानदार ने ही बेजा कब्जा कर लिया है।