Skip to content
Home | ऐतिहासिक रहा चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई का होली मिलन समारोह

ऐतिहासिक रहा चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई का होली मिलन समारोह

जनप्रतिनिधि, राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि हुए शामिल

विधायक के जन्मदिन का केक काटकर होली मिलन की खुशियों में लगे चार चांद

रायगढ़। बीते 7 मार्च को सांवरिया बिल्डिंग परिसर में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की रायगढ़ जिला इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया गया, बीते कई सालों से चेंबर द्वारा मनाई जाने वाली होली मिलन समारोह की परंपरा लगभग ख़त्म सी हो गई थी, कोरोना का संक्रमण काल इसकी बड़ी वजह बना, मगर इस साल से चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के होली मिलन समारोह को सांगठनिक एकता और सर्व समाज की सहभागिता के साथ नए अर्थों से सजाया गया, चेंबर के होली मिलन समारोह में विधायक प्रकाश नायक भी पहुंचे, उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल भी थे, चूंकि 7 मार्च को ही विधायक प्रकाश नायक का जन्मदिन था, लिहाजा होली मिलन समारोह के मंच पर सभी पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की अच्छी ख़ासी मौजूदगी के बीच चेंबर द्वारा प्रकाश नायक के जन्मदिन का केक उन्हीं के हाथों कटवाया गया।

इस खास मौक़े पर वहां मौजूद सभी ने अपने लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एन इंडस्ट्रीज़ की रायगढ़ जिला इकाई के होली मिलन समारोह की शुरुआत 7 मार्च को तय समय पर हो गई थी, चूंकि होली की ख़ुशियों भरा माहौल था, लिहाज़ा गीत संगीत से जुड़ी आर्केस्ट्रा की प्रस्तुतियों ने भी इस पूरे आयोजन को नई ऊंचाई दे दी, गीत संगीत के साथ खानपान और रंग गुलाल के बीच होली मिलन समारोह का उत्साह लगातार कई गुना बढ़ता गया। इस पूरे आयोजन में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रायगढ़ जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर पूरी ज़िम्मेदारी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, होली मिलन समारोह के उमंग भरे वातावरण में एक तरफ़ जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम निर्वाचित मनोनीत जनप्रतिनिधि, नेता, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ़ इनकम टैक्स, सेंट्रल और स्टेट जीएसटी, बैंक सहित दूसरे कई सरकारी विभागों के अधिकारियों की भी मौजूदगी ने कार्यक्रम को ख़ास बना दिया।

पुरे कार्यक्रम मे सुनील लेन्ध्रा की उपस्थित ने व्यापारी भाईयो में उत्साह बनाया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने रायगढ़ जिला इकाई के इस आयोजन को ना केवल सराहा है बल्कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी एकजुटता से काम करने का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की रायगढ़ जिला इकाई के इस ऐतिहासिक होली मिलन समारोह के सफल आयोजन में संस्था से जुड़े संरक्षकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन बेहद कारगर रहा, समाज के हर वर्ग द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के होली मिलन समारोह की दिल खोलकर सराहना की जा रही है।

इस होली मिलन समारोह को सफल बनाने में रायगढ़ कैट ईकाई अध्यक्ष पवन बसंतानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, चेम्बर सलाहकार सुनील अग्रवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ ईकाई अध्यक्ष गोपी ठाकुर, महासचिव मनीष उदासी, कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित रतेरिया ,नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,महेंद्र सिंह पाल, भरत वलेचा, प्रदीप गोयल, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल,आलोक रतेरिया, अमित पोपट , मनीष रोहडा परितोष शुक्ला का विशेष योगदान रहा।