Skip to content
Home | Raigarh News : देशराग में रायगढ़ कथक घराने की ऐतिहासिक प्रस्तुति, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए मलेशिया जाएंगे

Raigarh News : देशराग में रायगढ़ कथक घराने की ऐतिहासिक प्रस्तुति, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए मलेशिया जाएंगे

रायगढ़। नृत्यधाम कला समिति भिलाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता देशराग 2022 में रायगढ़ कथक की घरानेदार शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ छत्तीसगढ़ के 24 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिवस श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरु श्री शरद वैष्णव के निर्देशन में एक नया कीर्तिमान बनाया है। अपनी छ: की छ: प्रस्तुति में गोल्ड मेडल अपने नाम कर रायगढ़ कथक व जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर सुशोभित किया है।

सब जूनियर वर्ग के त्रय कथक में कु. मिष्ठी वैष्णव, मिशिका सहगल, एवं अरण्या गोयल ने प्रथम स्थान के साथ ही अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय एक्सीलेंसी अवार्ड भी अपने नाम किया सब जूनियर एकल कथक में कु. वर्णिका अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर युगल कथक में कु. वैभवी शर्मा एवं शैलवी सहगल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

सब जूनियर समूह कथक में कु. दिव्यांशी साव, सृष्टि सिंह, गुलाल राठौर, नोविता कवर, श्रेया ठेठवार, हर्षिता नामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग के युगल कथक में कु. निकिता चौहान एवं सुरनैना गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग के समूह कथक में कु. आर्या शर्मा, अंशिका स्वर्णकार, तनवी सिंह, सौम्या नामदेव एवं लावण्या अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्था की इस उपलब्धि हेतु अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नर्तक एवं गुरु श्री शरद वैष्णव जी को विशेष रुप से गुरु सम्मान व सम्मानीय अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। आपके साथ संगत पं. सुनील वैष्णव (प्रतिनिधि कला गुरु रायगढ़ घराना) ने तबला, श्री लालाराम नोनिया ने गायन एवं गुरु श्री शरद वैष्णव ने पढ़ंत पर थे प्रथम पुरस्कार प्राप्त सभी विजेताओं को जनवरी 23 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा मलेशिया हेतु ससम्मान कथक प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है सात दिवसीय आयोजित एवं 400 प्रतियोगियों के मध्य प्राप्त इस उपलब्धि से सभी शिक्षार्थीयों में अत्यंत उत्साह है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.