Skip to content
Home | अंडरग्राउंड माइंस के गंदे पानी की सप्लाई कर रहा हिंडाल्को, कोड़केल के निवासियों ने सीएम के नाम की शिकायत, खदान में ब्लास्ट से मकानों को नुकसान

अंडरग्राउंड माइंस के गंदे पानी की सप्लाई कर रहा हिंडाल्को, कोड़केल के निवासियों ने सीएम के नाम की शिकायत, खदान में ब्लास्ट से मकानों को नुकसान

रायगढ़, 25 फरवरी। कोयला खदानों से प्रभावित गांवों में अब भी समस्याओं का अंबर है। जिस परिस्थिति में ग्रामीण रह रहे हैं, वह बेहद दुष्कर है। हिंडाल्को की खदान गारे पेलमा 4/4 से प्रभावित कोडक़ेल गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत की है। उनका आरोप है कि हिंडाल्को की अंडरग्राउंड माइंस से पानी सप्लाई किया जा रहा है जो बेहद गंदा है।

दरअसल गारे पेलमा 4/4 खदान के कारण कोड़केल में भूजल स्त्रोत सूख गए हैैं। इसलिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को पानी आपूर्ति की जवाबदेही दी गई है। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि आदिवासी बाहुल्य गांव में अंडरग्राउंड माइंस से निकलने वाले गंदे पानी को गांव में सप्लाई किया जा रहा है। इस पानी में कई केमिकल घुले हैं। इससे बीमारी होने का खतरा होता है।

कंपनी प्रबंधन को कई बार आवेदन करने के बावजूद सुधार नहीं किया जा रहा है। हिंडाल्को की माइंस में भारी विस्फोट भी किए जा रहे हैं। ब्लास्ट के कारण मकानों में दरारें आ रही हैं। इस पर भी रोक नहीं लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने समस्याओं को निराकरण कर कार्रवाइ करने की मांग की है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.