Skip to content
Home | Raigarh News : गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल करेंगे ध्वजारोहण

Raigarh News : गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल करेंगे ध्वजारोहण

रायगढ़। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जिला मुख्यालय में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पूर्व आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस-2023 की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी, एनसीसी एवं स्काउट गाईड की टुकडिय़ों सहित 10 प्लाटून द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। तदुपरांत माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। जिसके पश्चात हर्ष फायर व मार्च पास्ट होगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर राजीव पांडे, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, एसडीएम गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, सहित लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।