Skip to content
Home | हीरो मोटोकॉर्प की न्यू Karizma XMR 210 लॉन्च, रायगढ़ के गोयल ऑटोमोबाइल में प्रीमियम बाइक की लाइव डिजिटल लॉन्चिंग, केक काटकर शोरूम में मार्केट में बाइक का किया गया स्वागत

हीरो मोटोकॉर्प की न्यू Karizma XMR 210 लॉन्च, रायगढ़ के गोयल ऑटोमोबाइल में प्रीमियम बाइक की लाइव डिजिटल लॉन्चिंग, केक काटकर शोरूम में मार्केट में बाइक का किया गया स्वागत

रायगढ़ 29 अगस्त 2013। भारत में दो पहिया वाहन की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Karizma XMR 210 को लांच कर दिया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को कंपनी ने अपना इस बाइक के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। प्रीमियम स्पोर्स्ट्स बाइक को ऋतिक रोशन ने ड्राइव करते हुए प्रस्तुत किया जिसका डिजिटल लॉन्च देशभर के शोरूम में हुआ। भारत में ये बाइक यामाहा की R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देगी। कंपनी ने करिज्मा की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइड और ऑफिशियल डीलरशिप पर शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में रायगढ़ जिले की प्रतिष्ठित हीरो मोटोकॉर्प की ऑफिशियल डीलरशिप गोयल ऑटोमोबाइल में भी Karizma XMR 210 के लॉन्च की तैयारियां जोर-जोर से की गई थी। गोयल ऑटोमोबाइल के ऑनर आशीष गोयल के मार्गदर्शन में डिजिटल लांचिंग की पूरी तैयारी शोरूम में की गई। शोरूम के इंटीरियर को गुब्बारे सजाया गया था। लॉन्चिंग का पूरा कार्यक्रम अधिकारी-कर्मचारीयों ने टीवी पर कनेक्ट करके लाइव देखा। डिजिटल लॉन्चिंग के दौरान जब सुपरस्टार रितिक रोशन ने करिज्मा बाइक को लांच किया उसी वक्त कंपनी के टीएसएम विक्रम मालवीय ने केक काटा और उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा कराकर Karizma XMR 210 का स्वागत किया। मोस्ट अवेटेड बाइक के लॉन्चिंग होते ही पूरा शोरूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर ऑनर आशीष गोयल ने सभी को बधाई दी।

आपको बता दें कि शोरूम में इस बाइक के एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आईकॉनिक बाइक शो रूम कीमत करीब 1.73 लाख रुपये है। आईए जानते हैं Karizma XMR 210 भाई के सारे फीचर्स के बारे में..

डिजाइन और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने नई Karizma XMR को एक दम नए अवतार में पेश किया है। यह अब पहले से ज्याद बेहतर और फ्रेश लग रही है साथ ही इसमें अब आपको नया इंजन भी मिलेगा। यह एक फुल फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है जोकि यूथ को टारगेट करती है। इसमें अब कई अच्छे और एडवांस्ड फीचर्स को भी शामिल किया है। Karizma XMR 210 में पूरी तरह से डिजिटल कलर एलसीडी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फर्स्ट-इन-सेगमेंट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तकनीक के साथ आता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और टैकोमीटर जैसी जानकारी दिखाता है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6 स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रैकिंग के लिए बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ 300 mm का फ्रंट और 230 mm का रियर में डिस्क ब्रैक मिलते हैं।

तीन कलर ऑप्शन
अपडेटेड बाइक अपनी पुरानी जनरेशन के मुकाबले काफी स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आ रही है। लॉन्च इवेंट में हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा कि करिज्मा XMR ‘मोटरसाइकिलों का ऋतिक रोशन’ है। बाइक तीन कलर में अवेलेबल है, इसमें आइकॉनिक यलो, टर्बो रेड और मैट फेंटम ब्लैक शामिल हैं।

इंजन और पावर

नई Karizma XMR में आपको जहां नया रंग-रुप और डिजाइन मिलता है वहीं इसमें अब एक दम नया इंजन भी शामिल किया गया है। इसमें लिक्विड-कूल्ड 210 cc DOHC 4V इंजन दिया है जोकि 25.5 PS की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क देता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300 mm Petal Disc ब्रेक और रियर में 230 mm, Petal Disc ब्रेक की सुविधा मिल रही है। इसमें Dual channel ABS भी दिया गया है ताकि आपको मिल सके बेहतर ब्रेकिंग । बाइक में 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं ।बाइक का कर्ब वजन 163.5kg है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है बाइक का ग्राउंडक्लेरेंस 160mm और व्हीलबेस 1351mm है इसके अलावा इसकी सीट हाईट 810 mm है लेकिन जिनकी हाईट 5.5 इंजन तक है

फेस्टिव सीजन से मिलेगी डिलीवरी
गोयल ऑटोमोबाइल के ओनर आशीष गोयल ने बताया कि कंपनी ने करिज्मा XMR210 की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइड और ऑफिशियल डीलरशिप पर शुरू कर दी है। अपनी ड्रीम बाइक को खरीदने के लिए शोरूम में बायर्स के पास फाइनेंस का विकल्प उपलब्ध हैं।

फाइनेंस के लिए कागजात
यदि आप इस बाइक को फाइनेंस के जरिए घर ले जाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी कागजात जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, सिक्स मंथ का बैंक स्टेटमेंट, यदि आप वेतन भोगी कर्मचारी हैं तो लास्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप, यदि आप व्यापारी हैं तो 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न लगेगी साथ में एमी पे करने के लिए आपको पोस्ट डेटेड चेक देना पड़ेगा।अधिक जानकारी के लिए गोयल ऑटोमोबाइल के मैनेजर सम्राट मुखर्जी के मोबाइल नंबर +918085983583 पर संपर्क कर सकते हैं।

लॉन्चिंग का पूरा वीडियो यहां देखें