Skip to content
Home | स्वास्थ्य कर्मी एक दिनी हड़ताल पर, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

स्वास्थ्य कर्मी एक दिनी हड़ताल पर, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

नियमितीकरण के साथ समान वेतनमान का लाभ देने की मांग, 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन

रायगढ़, 15 फरवरी। छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बुधवार को एक दिनी हड़ताल की। लंबे समय से अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया है। अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हुई हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि उनके भरोसे स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अस्पताल तक चलाए जा रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। जब भी मांगें उठाई जाती हैं तो आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। इन मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। अत्यंत कम वेतन और असुविधाओं के बावजूद से कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। बुधवार को सभी रेगुलर स्वास्थ्य कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल थे। जिले भर के स्वास्थ्य कर्मचारी मिनी स्टेडियम में एकत्र हुए और रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे।

वहां 24 सूत्रीय लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में स्टाफ नर्स, मेट्रन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एनएमए ओटी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, ड्रेसर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। उनकी मांग है कि उन्हें भी केंद्र शासन की तरह भत्ते मिलें। स्टाफ नर्सों के लिए पूर्ववत अग्रिम वेतनवृद्धि भी जारी रखी जाए। पुलिस विभाग की तरह उनको भी वर्ष में 13 माह का वेतन दिया जाए। समस्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए। स्टायपंड प्रथा समाप्त किया जाए। मैदानी कर्मचारियों को वेतन लेवल के अनुसार यात्रा भत्ता दिया जाए।

जहां डॉक्टर नहीं वहां मिले इलाज की अनुमति

कर्मचारियों ने मांग की है कि डॉक्टर विहीन स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स व फार्मासिस्ट को सामान्य इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। वेलनेस सेंटर में सीएचओ और द्वितीय एएनएम को नियमित किया जाए। अनिवार्य ड्रेस कोड वाले कर्मचारियों को 6000 रुपए वार्षिक धुलाई भत्ता दिया जाए। तकनीकी सेवाओं वाले कर्मचारियों को 25 प्रश विकिरण भत्ता देने की भी मांग की जा रही है। इसके अलावा समस्त दैनिक वेतन भोगी, संविदा अनियमित, जीवनदीप समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ मिले। वर्ष 2018 में गठित कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग भी रखी गई है। 

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.