Skip to content
Home | Sakti News : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हरेठी ऑफिसर कॉलोनी

Sakti News : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हरेठी ऑफिसर कॉलोनी

सक्ती। अक्सर लोगों की फरियाद सुनने वाला ही अगर फरियादी बन जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हो रहा है हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में निवास कर रहे विकासखंड स्तर के अधिकारियों के साथ। ज्ञात हो कि भाजपा के शासनकाल में हरेठी ऑफिसर कॉलोनी का निर्माण हुआ था। उस समय स्थल चयन को लेकर जल्दबाजी की गई थी, जिसका खामियाजा कॉलोनी में निवास कर रहे अधिकारी-कर्मचारी भुगत रहे हैं। अपनी समस्या के हल के लिए यह अधिकारी-कर्मचारी अपने से उच्च अधिकारियों एवं नगर पालिका प्रशासन नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते भी नजर आते रहे हैं।

भाजपा के शासनकाल में जब हरेठी ग्राम पंचायत में ऑफिसर कॉलोनी के निर्माण का फैसला लिया गया तब यह किसी ने नहीं सोचा कि सबसे बड़ी समस्या पहुंच मार्ग को लेकर होगी। वहीं आनन-फानन में स्थल चयन कर हरेठी ग्राम पंचायत में ऑफिसर कॉलोनी का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन कॉलोनी तक पहुंचने के लिए सडक़ मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई। ज्ञात हो कि सबसे पहले बस स्टैंड के पीछे सडक़ निर्माण का वादा पूर्व विधायक ने किया था। नाले में पुल का निर्माण भी होना था। लेकिन सरकार बदलने के बाद भी आज तक वह सडक़ नहीं बन पाई। कॉलोनी में निवास कर रहे लोग को हरेठी ग्राम पंचायत के संकरी गली से गुजर कर लंबी दूरी तय कर कॉलोनी पहुंचते हैं।

गंदे मलबे के ढेर से हो रही परेशानी
सक्ती नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-1 से लेकर वार्ड क्रमांक 18 तक सभी वार्डों से निकले हुए कचरे-मलबे नगरपालिका के वाहन से कॉलोनी के पास डाल दिया जाता है। इससे वहां गंदगी फैल रही है। लंबे समय से इस समस्या के निजात के लिए हरेठी ऑफिसर कॉलोनीवासी प्रयासरत हैं लेकिन इस समस्या का हल आज तक नहीं हो सका। इसी समस्या के हल के लिए कॉलोनीवासी नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भी फरियाद लगा चुके हैं।

बगल से बन सकती है सड़क
हरेठी ऑफिसर कॉलोनी पहुंचने के लिए सर्वप्रथम बस स्टैंड के पीछे से सडक़ मार्ग बनाने की पहल की गई थी, लेकिन उससे कम दूरी का उपयोग दूरसंचार विभाग के बगल से सडक़ मार्ग बनाने में होगा। इस कारण दूरसंचार विभाग के बगल से सडक़ बनाने पर विचार किया जा रहा है। लोगों को बारिश के समय में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश में कचरे का मलबा फैलने के कारण एवं नाले का पानी ऊपर आने के कारण गंदगी हो जाती है। ऑफिसर कॉलोनी में तहसीलदार, बीईओ, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, सीईओ जनपद आदि सहित कई अधिकारी-कर्मचारी निवास करते हैं।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.