रायगढ़, 18 मार्च। बीते 3 रोज से लापता एक ग्रामीण की जंगल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना कापू थाना क्षेत्र की है। पुलिस छानबीन कर रही है। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक बलदेव सिंह पैकरा ने बताया कि कापू से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर ग्राम बालकपोड़ी के पहाड़ से लगे कोटरी जंगल स्थित पेड़ में शुक्रवार शाम गमछे से बंधे फंदे में एक शख्स की संदिग्ध हालत में झूलती लाश को देख ग्रामीण सकते में आ गए। वहीं, पेड़ और लटकते शव को देखने भीड़ लगी तो उसकी शिनाख्त बालकपोड़ी में रहने वाले करम साय रजक पिता स्व. मोहन राम (45 वर्ष) के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए मृतदेह को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए उसे नजदीकी अस्पताल भेजा। वर्दीधारियों ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि करम साय की दिमागी हालत हफ्तेभर से अस्थिर थी। ऐसे में बीते 14 मार्च को वह घर से ऐसे निकला कि फिर वापस नहीं लौटा। आसपास काफी खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर रजक परिवार ने थाने जाकर गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फिलहाल, मृतक के भवी करमू राम रजक की सूचना पर कापू पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना में जुटी है।
