निखिल पटेल रहे मैन ऑफ द मैच
रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर फोर्टीन ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन हुआ जिसमें महिला आईटीआई के प्रिंसिपल पीएल खूंटे, डीएस नागेश, एएस कवर और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष शसलीम निगानिया के उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी ने अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही।
आज का मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध जिंदल स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें जिंदल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों ने उनके निर्णय को सही साबित करते हुए शुरू 30 रन पर गुरुकुल के 4 विकेट गिरा दिए। उसके बाद हार्दिक बलेचा और कप्तान निखिल पटेल की क्रमश: 30 और 40 रन की पारी ने गुरुकुल को संभाला। आखिरी ओवरों में फैजान ने 25 रनों का योगदान दिया, इस प्रकार गुरुकुल की पूरी टीम 24.2 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिंदल की तरफ से प्रिंस दत्ता ने 2, आदित्य कुमार ने , अंकित और कनिष्क ने एक-एक विकेट लिया।
136 रन का पीछा करने उतरी जिंदल स्कूल की तरफ से दैविक ने 36 रन, खगेश ने 20 रन और कनिष्क कुमार ने 13 रन की पारी खेली लेकिन एक रन से जिंदल स्कूल को हार झेलनी पड़ी। गुरुकुल की तरफ से विवेक दुबे ने 1 विकेट, अंकुश ने 2 विकेट और कप्तान निखिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए।

इस तरह गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच निखिल पटेल रहे जिन्होंने शानदार 40 रन बनाए और 5 विकेट अर्जित कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मैच के निर्णायक आदित्य शर्मा और मलय आईच रहे तो वहीं स्कोरर की भूमिका दीपक साहू और अर्का मणि त्रिपाठी ने निभाई। कल का मैच जिंदल स्कूल विरुद्ध जेएमसीए मध्य खेला जाएगा यह मैच सुबह 10:00 चालू होगा।



