धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री शनिदेव का जन्मोत्सव
खरसिया। मौनी अमावस्या के पावन पर्व श्री शनिदेव जन्म महोत्सव के अवसर पर शनिवार को ग्राम कुर्रूभांठा स्थित शनि मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई और बढ़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ श्री शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं रविवार को ज्योति दर्शन और सोमवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री शनिदेव जन्मोत्सव के अवसर पर कुर्रूभांठा स्थित शनि मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के महिलाओं तथा आसपास के क्षेत्र से आए महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा शनि मंदिर से निकलकर गांव के गलियों से होते हुए मांड नदी पहुंची। पवित्र मांड नदी में गंगा मैया की विधिवत पूजा-अर्चना कर पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः कलश यात्रा शनि मंदिर की ओर रवाना हुई। धीरे-धीरे कलश यात्रा गांव की गलियों से गुजरती हुई शनि मंदिर के पास पहुंची। जहां पूरे विधि-विधान से कलशों की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। वहीं रविवार को ज्योति दर्शन और सोमवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
शनि मंदिर के पुजारी राजू शर्मा ने शनि देव के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा, ज्योति दर्शन और विशाल भंडारे के आयोजन के लिए विशेष सहयोग करने वाले ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं उन्होंने कहा की “कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व कलश की स्थापना की जाती है ताकि लोगों के घर में धन और धान्य की कोई कमी न रहे”






