Skip to content
Home | Raigarh News : संजय मैदान में ‘राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता’ का 18 जनवरी को भव्य उद्घाटन

Raigarh News : संजय मैदान में ‘राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता’ का 18 जनवरी को भव्य उद्घाटन

रायगढ़। शहर के रामभाठा संजय मैदान में जिले का प्रतिष्ठित खेल समिति संजय मैदान खेल समिति द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय हुआ है। खेल समिति के अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि संजय मैदान खेल समिति यह निर्णय लिया है कि आगामी 18 जनवरी 2023 से संजय मैदान में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख एवं विजेता ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार ₹51 हजार एवं ट्रॉफी के साथ टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। वही प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में प्रतियोगिता के3 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ₹5100 एवं ट्राफी से सम्मानित किया जायेगा। बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर के साथ प्रतियोगिता की अनुशासित टीम को सम्मानित किया जाएगा। हैट्रिक चौके छक्के व विकेट पर भी पुरस्कार रखे गए हैं। समिति के सचिव बबलू गुप्ता ने बताया कि सभी टीमों के लिये खाने की व्यवस्था रहेगी तथा खिलाड़ियों की सुरक्षा पर समिती अटल भाव के साथ मैदान में रहेगी

समिती के मुख्य सलाहकार डब्बू शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद अकादमी द्वारा मैच जीतने वाले टीम के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को ₹1000 वही हारने वाली टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी ₹500 नगद राशि एवं प्रमाण पत्र के साथ संरक्षक युवा समाजसेवी मंजुल दीक्षित एवं शिवशंकर अग्रवाल के द्वारा दिया जाएगा

संजय मैदान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का जिले के खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से यहां प्रतियोगिता नहीं हुई थी लेकिन इस टूर्नामेंट में रायगढ़ जिले की प्रतिष्ठित टीम ब्वायज क्लब, रायगढ़ ब्लास्टर, पाली फाइटर, बांधापाली, जावेद 11, जेडीसीसी, जेएमडी, रायगढ़ हीरोज, डीपीसीसी एवं अन्य क्षेत्रीय टीमें भाग ले रही हैं। जिले की टीमों के अलावा दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कुंभली जैसी बड़ी टीमें शिरकत कर रही है तो वहीं उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश की टीमें भी संजय मैदान में अपने खेल का जौहर दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में यूट्यूब के जरिये दर्शकों को लाइव मैच देखने की सुविधा मिलेगी, वही जिले के प्रोफेशनल अंपायर आईसीसी के नियमों के तहत क्रिकेट मैच आयोजित करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए पोस्टर में दिए गए नंबर पर संपर्क करें

इस वृहद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता के संरक्षक मंजूल दीक्षित, शिवशंकर अग्रवाल एवं संजय मैदान खेल समिति के अध्यक्ष मनोज चौबे के साथ, बबलू गुप्ता, त्रिनाथ निषाद, अभिषेक गुप्ता, पप्पू धीरही, डब्बू शर्मा, रोशन देवांगन, अभिलाष पंडा, अविनाश तांडी, पप्पू पटनायक एवं अन्य समिति के दर्जनों सदस्य तैयारियां कर रहे हैं। उक्त जानकारी संजय मैदान खेल समिति के मीडिया प्रभारी रोशन देवांगन ने दी है।