Skip to content
Home | विधायक प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत रामभांठा के गोठान में मनाया गया गौरव दिवस

विधायक प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत रामभांठा के गोठान में मनाया गया गौरव दिवस

डभरा। ग्राम पंचायत रामभांठा के गोठान में 17 दिसंबर को गौरव दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक प्रतिनिधि ताराचंद साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार समान भाव से सभी को साथ लेकर चलते हुए सभी क्षेत्रों का विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नरवा गरवा घुरवा बारी के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, रियायती दर पर ऋण योजना, गोधन न्याय योजना के अलावा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन तथा बेरोजगारी दूर करने रोजगार देने का बेहतरीन प्रयास जिसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश देश का का कम बेरोजगारी दर वाला प्रदेश की सूची में नंबर वन है समर्थन मूल्य में धान खरीदी के क्षेत्र में सबसे बेहतर प्रयास तथा इसी तरह शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल शहरी एवं ग्रामीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर डभरा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि ताराचंद साहू के साथ ग्राम पंचायत रामभांठा के सरपंच शांति साहू, सचिव छतराम साहू, दीना बाई श्रीवास, नीलेश्वरी पटेल,मिथिला साहू, गेदीराम सिदार, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गोपाल सिदार, रूपेंद्र बरेठ, महेश्वर जायसवाल, विजय सिदार, विजय यादव, तुलसी पटेल , नरेंद्र साहू, देवराज साहू, जितेंद्र साहू, चोकेश्वर जायसवाल ,गीता प्रसाद साहू, पंच गण,गोठान समिति के सदस्य गण राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे।