रायगढ़। सरकारी स्कूलों के निर्माण का साइड इफेक्ट कुछ सालों बाद सामने आ ही जाता है। धरमजयगढ़ ब्लॉक में ग्राम बांसजोर के सरकारी स्कूल में अनहोनी होते-होते रह गई। छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। उस समय कक्षा में कोई भी नहीं था।
सोमवार दोपहर को बांसजोर के प्राथमिक विद्यालय में कोई बड़ी घटना घट सकती थी। दोपहर के समय जब बच्चे कक्ष में नहीं थे, तब छत का प्लास्टर गिर गया। अचानक घटना से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अगर कक्षा चल रही होती तो कोई अप्रिय घटना हो जाती। क्लासरूम में कोई नहीं था इसलिए सबने राहत की सांस ली। घटना के बाद बच्चों के पालक डर गए हैं और बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।
घटना के बाद स्टाफ ने पंचनामा तैयार कर जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। इसके बावजूद दूसरे कमरों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। इसकी जानकारी धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को भी दी गई है। मंगलवार को एसडीएम मौके पर जांच करने जाएंगे। भवन की स्थिति देखकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। पीडब्ल्यूडी को मरम्मत के लिए भी कहा जा सकता है।



