Skip to content
Home | Raigarh News : केजी कॉलेज के हॉस्टल से हजारों का माल गायब

Raigarh News : केजी कॉलेज के हॉस्टल से हजारों का माल गायब

रायगढ़, 8 जनवरी। केजी कॉलेज यानी शासकीय किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के बालक छात्रावास में अज्ञात तत्वों ने धावा बोलते हुए हजारों का माल उड़ा दिया। चक्रधर नगर पुलिस अब संदेहियों की खैरखबर ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार केजी कॉलेज से संबद्ध बालक छात्रावास में स्टूडेंट्स के नहीं रहने के कारण यह काफी समय से बन्द पड़ा है।

कॉलेज स्टॉफ ने विगत 10 दिसंबर को हॉस्टल का निरीक्षण किया तो उस समय सबकुछ सही था।वहीं, सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार देवांगन ने अब छात्रावास का जायजा लिया तो देखा कि 32 खिड़कियों में लगे लोहे के दरवाजे का पल्ला और ग्रिल गायब थे तो बिजली बोर्ड व वायर भी नहीं थे। माना जा रहा है कि खाली पड़े हॉस्टल में अज्ञात चोरों ने बड़े इत्मिनान से सरकारी सम्पत्तियों को पूर्व नियोजित तरीके से उखाड़ा और बेखौफ होकर ले गए।

चोरी हुई सामानों की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल, जिले के सबसे बड़े कॉलेज के हॉस्टल में चोरी की भनक लगते ही हरकत में आई चक्रधर नगर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर संदेहियों से भी पूछताछ में जुटी है।