सक्ती। नगर में इनदिनों चोरी की वारदात में काफी इजाफा हुआ है, वहीं जिला बनने के बाद से ही चोर भी काफी सक्रिय नजर आ रहे है। जानकारी के अनुसार पिंकू अग्रवाल एवं उनके घर के सामने ऑफिसर कॉलोनी सक्ती में रात चोरों ने धावा बोला और लाखों के सामान और नगदी ले उड़े। बता दें कि गत दिनों भी शहर के हृदय स्थल में चोरों ने धावा बोला था और आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिले की घोषणा के बाद से ही नगर में चोरी की आधा दर्जन वारदात हो चुकी है जिसमें सिर्फ एक ही मामले में चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, बाकी मामलों में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है।












बता दें कि जिस गली में चोरों ने हाथ साफ किया है वहां हर घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, बावजूद इसके चोर चुनौती देते हुए घुसे और लाखों पार कर दिए। मामले की संजीदगी को देखते हुए एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मुआयना किया। वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है। बता दें कि नगर में पुलिस रात को पेट्रोलिंग तो करती है लेकिन चोर भी बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस की आंख में धूल झोंककर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं।





वहीं लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहें है। आज की चोरी की वारदात के बाद से नगर में दहशत के साथ काफी आक्रोश का भी माहौल है। इसे कुछ लोग पुलिस की नाकामी भी कहते दिख रहे हैं। वहीं पुलिस भी अब चोरी की वारदातों से काफी कड़े रुख अपनाते दिख रही है।



