WhatsApp Edit Message/ अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। फेमस मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘Edit Message’ फीचर जारी किया है। जिसके तहत अब आपको भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज को भी एडिट करने की फैसिलिटी मिल रही है। इससे पहले यूजर्स को अपने भेजे मैसेज में कोई गलती मिलने पर उसे डिलीट करना पड़ता था। तो आइए आपको आगे बताते हैं कि, जारी हुआ ये नया फीचर कैसे काम करेगा।
दरअसल WhatsApp Edit Message फीचर्स को हाल ही में वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। जिसे कंपनी ने अब आधिकारिकतौर पर रोलआउट कर दिया है। आपको बता दें, इस सुविधा के अंतर्गत यूजर्स को व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट करना होगा। 15 मिनट से ज्यादा वक्त बितने के बाद यूजर्स अपने मैसेज को एडिट नहीं कर सकेंगे। आपको बता दें, इस फीचर के तहत 15 मिनट के अंदर आप कई बार अपने मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
आपको बता दें, ‘मैसेज एडिट’ की मदद से आप अपने भेजे मैसेज को डिलीट करने से बचा जाएगा। जिससे यूजर को फिर से पूरा मैसेज लिखना नहीं पड़ेगा और अपने भेजे मैसेज को ही वह सुधार सकेगा। जिससे यूजर के समय की भी बचत होगी। अभी तक व्हाट्सएप में इस तरह के फीचर का इस्तेमाल सिर्फ व्हाट्सएप बीटा यूजर्स ही करते थे। लेकिन अब यह नया फीचर सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
जानें कैसे करेगा काम
व्हाट्सएप का यह नया फीचर एप्पल के टेक्स्ट मैसेज एडिट से मिलता जुलता है। एप्पल अपने यूजर्स को iOS 16 के साथ टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने का फीचर दिया था। जिसके तहत एप्पल यूजर्स को मैसेज एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने भेजे मैसेज को पांच बार एडिट कर सकते हैं। व्हाट्सएप के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार इस लेटेस्ट फीचर को यूजर्स अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
