Skip to content
Home | कैंसर जांच और परामर्श ओपीडी अब रायगढ़ में भी उपलब्ध, अपेक्स हॉस्पिटल की पहल से मित्तल हॉस्पिटल रायपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अलोका विभा 17 मार्च को शहर में उपलब्ध रहेंगी

कैंसर जांच और परामर्श ओपीडी अब रायगढ़ में भी उपलब्ध, अपेक्स हॉस्पिटल की पहल से मित्तल हॉस्पिटल रायपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अलोका विभा 17 मार्च को शहर में उपलब्ध रहेंगी

रायगढ़ 15 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अलोका विभा 17 मार्च 2023 प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक अपेक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़ में उपलब्ध रहकर मरीजों का इलाज करेंगी। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है, साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अग्रिम पंजीयन भी प्रबंधन ने शुरू कर दी है। हॉस्पिटल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैंसर से जुड़ी समस्याएं ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर, स्किन कैंसर, ओवेरियन कैंसर, कोलोन कैंसर, लिंफोमा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या एवं बीमारियों के उपचार एवं परामर्श के लिए डॉ. अलोका विभा से परामर्श एवं उपचार ले सकते हैं। हॉस्पिटल में अग्रिम पंजीयन के लिए 9329142502, 9329142508, 9893009551, 8602609551 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। समय का ध्यान दे : 17 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ छत्तीसगढ़ ।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.