रायगढ़। शहर में गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट की स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्वाद की चर्चा खूब हो रही है। सेवा कुंज रोड में स्थित गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट ने बेंगलुरु के विशेष टीम की स्वादिष्ट रेसिपी और बेहतर सर्विस के मामले में रायगढ़ के नामचीन होटलों को भी पीछे छोड़ दिया है। गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट एक कंप्लीट Family Restorent है। शहर के बीच होने के कारण आसानी से लोग यहां पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से कुछ मीटरों की दूरी पर सेवा कुंज रोड में यहां आने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है।












होटल की साज-सज्जा और शांत वातावरण पारिवारिक माहौल का एहसास कराती है। जहां स्पेशल डाइनिंग में बैठकर आम व खास, शहरी हों या ग्रामीण स्वाद के शौकीन व्यक्ति भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। रेस्टोरेंट में आम हो या खास सबके लिए समान सेवा भाव है। लोगों को लगता है कि बड़े-बड़े होटलों में जाने से बजट बड़ा होगा लेकिन गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट में इकोनॉमिकल बजट में सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं। जहां आम नागरिक भी बड़े चाव से स्वादिष्ट भोजन का आनंद सकता है।





रेस्टोरेंट की बिरयानी और हंडी चिकन की खास टेस्ट के साथ रेस्टोरेंट में वेज-नानवेज विशेष रेसिपी से बने स्वाद का तड़का लोगों के जुबान पर है। मेन्यू में बिरयानी दावत-ए-खास बिरयानी की कई वेरायटी ग्राहकों को काफी लजीज लग रही है। मटका चिकन दम बिरयानी, मटका मटन दम बिरयानी, दावत-ए-खास मटन दम बिरयानी, वेज बिरयानी भी इकोनॉमिकल बजट में मौजूद हैं। मैनेजमेंट का दावा है कि रेस्टोरेंट मेन्यू में बिरयानी दावत-ए-खास बिरयानी की कई वेरायटी ग्राहकों के लिए विशेष रूप से बनाया जाती है।



रक्षाबंधन पर आकर्षक ऑफर
संस्थापक दीपक सांवड़िया ने बताया कि रेस्टोरेंट में रक्षाबंधन के अवसर पर वेज और नॉनवेज आइटम में आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर जैसे पिज्जा के साथ स्मॉल पिज्जा फ्री, बिरयानी के साथ सॉफ्ट ड्रिंक्स फ्री, 5 किलोमीटर का रेडियस में होम डिलीवरी फ्री, ऐसे कई आकर्षक ऑफर है जो रेस्टोरेंट द्वारा राखी पर्व पर दिए जा रहे हैं। ऑफर की विस्तृत श्रृंखला रेस्टोरेंट में मौजूद हैं। हमने आपको उदाहरण के तौर पर ही कुछ ऑफर्स बताया है।

मेन्यू में जुड़े स्पेशल डिश
रेस्टोरेंट में इंडियन चाइनीज, तंदूरी और कॉन्टिनेंट के वेज और नॉनवेज के साथ इकोनॉमिकल बजट के अनुसार व्यंजन पॉकेट फ्रेंडली के रूप में उपलब्ध है। रक्षाबंधन के अवसर पर इस महीने से स्पेशल डिश के रूप में मटका मटर और मटका पनीर रेस्टोरेंट के मेन्यू जोड़ा गया है। गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट के शानदार ऑफर के साथ आप रक्षाबंधन सेलिब्रेट कीजिये इसके लिए भी रेस्टोरेंट आपको अलग मेन्यू के साथ बेहतर सर्विस प्रदान करेगी। अधिक जानकारी के लिए 9193688000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
पार्टी मेन्यू डेकोरेशन के साथ उपलब्ध
गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट ने बताया कि बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन पार्टी हो अफॉर्डेबल प्राइस में पार्टी डेकोरेशन के साथ हर वर्गों के लोगों के लिए यहां स्पेशल मेन्यू इकोनॉमिकल बजट में उपलब्ध है। यदि आप कोई सेलिब्रेशन करना चाहते हैं तो गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। आपको कुछ नहीं करना है आप रेस्टोरेंट लिए और अपना आर्डर कीजिए। आपको अपनी खुशियों के पल को सेलिब्रेट करने के लिए गोल्डन टेस्ट रेस्टोरेंट का भरपूर साथ मिलेगा। आप पार्टी इंजॉय करते रहिए रेस्टोरेंट आपकी सेवा में लगा रहेगा। आपको केवल ऑर्डर कीजिए अरेंजमेंट की पूरी जिम्मेदारी रेस्टोरेंट मैनेजमेंट करेगी।

डिश ऑन क्लिक




एक नजर रेस्टोरेंट पर








