Skip to content

Home | छप्पर फाड़ के निकली सरकारी नौकरी : पोस्ट ऑफिस में 12 हजार 828 पदों पर निकली बंपर भर्ती.. जानिए आवेदन की अंतिम तारीख और डिटेल्स

छप्पर फाड़ के निकली सरकारी नौकरी : पोस्ट ऑफिस में 12 हजार 828 पदों पर निकली बंपर भर्ती.. जानिए आवेदन की अंतिम तारीख और डिटेल्स

10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस ने मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 12828 पदों को भरा जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के पदों पर यह भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए 40 साल तक की आयु के उम्मीदवार 11 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जॉब के लिएवउम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में आवेदन के 2 सप्ताह में ही इंडियन पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती का रिजल्ट आने की संभावना है। हालांकि, उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और मेडिकल के बाद ही फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। जाने कैसे करें आवेदन उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।