Skip to content
Home | Raigarh News : राखी में बहन के यहां गए पावरग्रिड कर्मी के सूने घर से सोने-चांदी के जेवर पार

Raigarh News : राखी में बहन के यहां गए पावरग्रिड कर्मी के सूने घर से सोने-चांदी के जेवर पार

रायगढ़, 31 अगस्त। बहन के यहां राखी बंधवाने गए पावरग्रिड कर्मचारी के सूने मकान में अज्ञात चोर ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के कीमती आभूषणों को उड़ा दिया। चोरी की यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः झारखण्ड के गुमला जिलान्तर्गत ग्राम ओलमुंडा निवासी मंगलेश भगत (34 वर्ष) घरघोड़ा के भेंडरा स्थित पावरग्रिड में तकनीशियन के तौर पर काम करते हुए वहीं कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। मंगलेश रक्षाबंधन में अपनी बहन के हाथों राखी बंधवाने के लिए मंगलवार सुबह रांची जाने के लिए निकला।

इस दौरान भगत परिवार की गैरमौजूदगी को भांप कमलेश के सूने मकान के दरवाजे का कुन्दा तोड़ते कोई भीतर दाखिल हुआ और आलमारी के लॉकर में रखे सोने की दो नथनी, टॉप्स और 450 ग्राम चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार सुबह मंगलेश को पड़ोसी परीक्षित श्रीवास और मोहन कुमार ने फोनकर उसके घर चोरी होने की सूचना दी। तदुपरांत, झारखण्ड से लौटे युवक ने घर का जायजा लिया तो आलमारी और दिवान पलंग को खुले तथा घरेलू सामानों को बिखरे पाया।

यही नहीं, लॉकर खंगालने पर हजारों रुपए के गहनों को नदारद देख उसने थाने की शरण ली। हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ भी जारी है।