Skip to content
Home | Raigarh News : ससुराल गए युवक के घर से सोने-चांदी के जेवर पार

Raigarh News : ससुराल गए युवक के घर से सोने-चांदी के जेवर पार

रायगढ़। ससुराल जाना एक युवक को उस समय महंगा पड़ा, जब अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के गहनों को उड़ा दिया। यह वारदात शहर के कोतरा रोड क्षेत्र की है। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय राजीव नगर दूध डेयरी पानी टंकी के पीछे शिवम विहार निवासी हेमन्त सिंह के घर किराएदार की हैसियत से अपनी बीवी सोनी सिंह के साथ रहने वाला किशन सिंह ठाकुर (30 वर्ष) जिंदल फैशन में काम करता है।

विगत मंगलवार शाम किशन अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए ससुराल सोनिया नगर गया और रात में वहीं रुक गया। बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे किशन वापस गया तो किराए के घर का दरवाजा खुला मिला। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका होने पर वह भीतर दाखिल हुआ तो आलमारी भी संदिग्ध परिस्थितियों में खुली मिली। सिंह दम्पत्ति ने लॉकर खोलकर चेक किया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें रखे सोने की अंगूठी, पैंडल, 1 जोड़ी टॉप्स, नथ, 5 फुल्ली, चांदी की पायल, बच्चे की अंगूठी, बिछिया, 5 चाबी छल्ला, लॉकेट और 3 जोड़ी कड़ा गायब थे। किशन ने पूरे घर की छानबीन की लेकिन जेवर नहीं मिले, लिहाजा उसने थाने की शरण लेते हुए शिकायत की।

माना जा रहा है कि सिंह परिवार की गैरमौजूदगी को भांप अज्ञात तत्व ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, चोरी के शिकार किशन सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदेहियों की खैरखबर ले रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.