रायगढ़। दीदी यहां सपरिवार गए एक शिक्षक के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के आभूषण और नगद सहित तकरीबन 1 लाख का माल उड़ा दिया। यह वारदात शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस अब संदेहियों की धरपकड़ कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम सरवानी निवासी शिक्षक सूरत लाल पटेल की मृत्यु के बाद बेटे देवनारायण पटेल की शिक्षा विभाग अनुकम्पा नियुक्ति हुई है। बीते शनिवार अपरान्ह लगभग 12 बजे घर में ताला जड़ते हुए देवनारायण अपनी बहन यशोदा पटेल और मां को लेकर रायगढ़ के कोतरा रोड इलाके स्थित शिवम विहार कॉलोनी में अपनी दीदी इलेश्वरी चौधरी के घर गया। परिजनों के साथ उसने रात भी रायगढ़ में गुजारी। रविवार तड़के यशोदा को सरवानी में रहने वाले चाचा तोषराम पटेल ने फोन से सूचना दी कि उसके सूने मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा है।
फिर क्या, बदहवास पटेल परिवार जब सरवानी वापस लौटा तो देखा कि मेन गेट का ताला सन्दिग्ध परिस्थितियों में टूटा था तो भीतर जाने पर चारों कमरे में सामानों को भी बेतरतीब बिखरे पाया। ऐसे में आलमारी को खुले देख देवनारायण ने जब लॉकर चेक किया तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम भी नदारद मिला। चोरी के शिकार पटेल परिवार ने पूरे घर की तलाशी ली, मगर आभूषण और कैश नहीं मिला। तदुपरांत, मौके की नजाकत को भांप यशोदा पटेल कोतरा रोड थाने गई और आपबीती बताई।
यशोदा का दावा है कि बीती दरमियानी रात उसके परिवार की गैरमौजूदगी को भांप अज्ञात चोर ने सूने मकान का ताला तोड़ा और बड़े इत्मिनान से घर का निरीक्षण करते हुए आलमारी के लॉकर से सोने का चैन, स्वर्ण निर्मित 2 सिक्के, चांदी की 4 जोड़ी पायल तथा 23 हजार नगद समेत तकरीबन 1 लाख 90 हजार का माल पार हुआ है। जबकि, पुलिस कुल 78 हजार की चोरी मान रही है। सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह पटेल ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मामले को जांच पड़ताल में लिया है।
