Skip to content
Home | Raigarh News : शालिनी स्कूल के छत से सन्दिग्ध हालत में गिरी छात्रा

Raigarh News : शालिनी स्कूल के छत से सन्दिग्ध हालत में गिरी छात्रा

मिशन हॉस्पिटल में हो रहा गंभीर किशोरी का इलाज, स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस

रायगढ़। सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल यानी शालिनी स्कूल की दूसरी मंजिल से नवमीं कक्षा की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरने से गंभीर है। इस घटना से स्कूल में हडक़म्प मचने पर जख्मी किशोरी को मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं, घटना का सच जानने के लिए पुलिस अब स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बोईरदादर स्थित शालिनी कान्वेंट स्कूल में सोमवार अपरान्ह लगभग पौने 1 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूल भवन की दूसरी मंजिल से एक छात्रा चीख चीत्कार मचाते हुए नीचे ऐसी गिरी कि जख्मी की हालत को देख प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। छात्रा की पहचान कक्षा नवमीं के वर्ग सी में पढऩे वाली कु. अन्नाप्रिया सिंह पिता कपिल सिंह (15 साल) के रूप में हुई, जो विजयपुर में रहती है।

चूंकि, काफी ऊपर से नीचे गिरने की घटना से चोटिल छात्रा काफी दहशत में थी, इसलिए प्राचार्य सिस्टर ज्वाला ने मौके की नजाकत को भांप तत्काल उसे जेएमजे हॉस्पिटल लेकर निकले। यही नहीं, स्कूल प्रबंधन ने हादसे की सूचना अन्नाप्रिया के परिवार को भी दी। आनन-फानन में मिशन अस्प्ताल पहुंचने पर डॉ. अरविंद शर्मा घायल छात्रा के प्राथमिक उपचार में जुट गए। इस बीच घटना की भनक लगते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज, प्रधान आरक्षकद्वय सतीश पाठक तथा लोमस सिंह ठाकुर के साथ मिशन हॉस्पिटल गए और आहत छात्रा का हालचाल जाना। साथ ही अन्नाप्रिया के परिजनों से भी बातचीत की।

पुलिस जब अस्पताल गई तो छात्रा का सघन इलाज चल रहा था और डर के मारे वह कुछ भी बता नहीं पा रही थी। ऐसे में फिर पुलिस ने शालिनी स्कूल के उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां से छात्रा नीचे गिरी थी। पुलिस ने प्राचार्य सिस्टर ज्वाला से पूछताछ की, मगर वे भी बता नहीं पाई कि छात्रा आखिर स्कूल की दूसरी मंजिल से कैसे नीचे गिरी। यही वजह है कि मामला संदिग्ध होने पर पुलिस शालिनी स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवा रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि छात्रा ऊपर से गिरी या प्रकरण कुछ और है। खैर मामला जो भी हो, लेकिन जिस समय छात्रा दूसरी मंजिल से गिरी, उस वक्त कक्षा नवमीं का क्लास चल रहा था। ऐसे में अंतिम पीरियड के दौरान छात्रा आखिर क्लास रूम से निकलकर बाहर कैसे और क्यों गई, इसके सही जवाब पर ही सच्चाई सामने आ सकती है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शालिनी स्कूल में छात्रा की गिरने की घटना हुई। मिशन अस्पताल में जख्मी किशोरी के इलाज जारी है और दहशत में वह मुंह नहीं खोल पा रही है। वह गिरी है या मामला कुछ और है, इसके लिए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जाएगा। छात्रा के परिजनों ने थाने में कोई भी शिकायत नहीं की है।
– प्रवीण मिंज
थाना प्रभारी, चक्रधर नगर

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.