Skip to content

Home | Raigarh News/ चक्रधरनगर की युवती से शादी का वादा कर दुष्कर्म, जीवन साथी बनाने की आई बारी तो आरोपी भाग गया खरसिया, चक्रधरनगर पुलिस ने सरवानी गांव जाकर पकड़ा

Raigarh News/ चक्रधरनगर की युवती से शादी का वादा कर दुष्कर्म, जीवन साथी बनाने की आई बारी तो आरोपी भाग गया खरसिया, चक्रधरनगर पुलिस ने सरवानी गांव जाकर पकड़ा

रायगढ़। एक युवती ने खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम सरवानी के युवक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए चक्रधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर क्षेत्र की एक युवती ने कल शाम चक्रधरनगर थाना आकर रूपेंद्र कुमार केशरवानी पिता देवचरण केशरवानी (26) निवासी ग्राम सरवानी थाना खरसिया के विरुद्ध शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि करीब 04 माह पहले सुपरवाईजर रूपेन्द्र केशरवानी के अधीन मजदूरी का काम कर रही थी।

रूपेन्द्र केशरवानी ने उसे शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर चार महीने अपने साथ चक्रधरनगर क्षेत्र में एक किराये के मकान पर रखा। रुपेंद्र ने वहां उसे शादी का झांसा दिया छलपूर्वक शारीरिक संबंध स्थापित किया है। पीड़िता ने बताया कि करीब एक माह पहले रूपेन्द्र केशरवानी ने चांदमारी में दूसरे किराये मकान में ले जाकर रखा था फिर विगत 22 मई 2023 को रूपेन्द्र किराये के मकान में छोड़कर अपने घर खरसिया भाग गया और जब युवती ने उसे जीवन साथी बनाने की बात कही तो आरोपी शादी से इंकार कर रहा है।

पीड़िता की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी रूपेन्द्र केशरवानी पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया। युवक को पकड़ने के लिए टीआई प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व पुलिस टीम सरवानी रवाना हुई और रुपेंद्र केशरवानी को गिरफ्तार कर रायगढ़ ले लाई। जहां आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 376 के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे रिमांड पर में जेल भेज दिया है।