Skip to content
Home | नहीं रहे हर दिल अजीज गणेश भट्टाचार्य

नहीं रहे हर दिल अजीज गणेश भट्टाचार्य

रायगढ़। अंचल के हर दिल अजीज और बिंदास स्वभाव के धनी गणेश भट्टाचार्य अब नहीं रहे। रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मंगलवार तडक़े उनका निधन हो गया। शहर के सत्तीगुड़ी चौक निवासी गणेश भट्टाचार्य पूर्व दवा विक्रय प्रतिनिधि होने के साथ उम्दा क्रिकेट अम्पायर भी थे। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवा में सक्रिय गणेश भट्टाचार्य अपने पीछे पत्नी अनन्या भट्टाचार्य, बेटे अबीर, 3 बहन और चचेरे भाई मनीष भट्टाचार्य, नीतीश भट्टाचार्य सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के प्रमुख डॉ. रूपेंद्र पटेल के बेहद करीबी सहयोगी रहे गणेश भट्टाचार्य का हाथ जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहता था। यही वजह रही कि वे काफी लोकप्रिय थे। जीडी के नाम से मशहूर गणेश भट्टाचार्य का अंतिम संस्कार कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में हुआ, जहां विभिन्न वर्ग के लोगों ने उन्हें भावभीनी शोकांजली अर्पित की।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.