Skip to content
Home | Raigarh News : कयाघाट के सूने मकान में चल रहा था जुआ फड़, 12 जुआरियों से 2.68 लाख रूपए जब्त

Raigarh News : कयाघाट के सूने मकान में चल रहा था जुआ फड़, 12 जुआरियों से 2.68 लाख रूपए जब्त

रायगढ़, 9 जनवरी। सोमवार रात कयाघाट के पास एक सूने मकान के बड़े जुआ फड़ में पुलिस ने गाज गिराते हुए 12 जुआरियों को 2.68 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों धरदबोचा है। यही नहीं, वर्दीधारियों ने 7 बाईक, 11 मोबाइल फोन और ताश की 2 गड्डी भी बरामद की है।

सूत्रों के मुताबिक जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल को सोमवार रात लगभग 9 बजे मुखबिर से भनक लगी कि कयाघाट मुक्तिधाम के पास एक सूने मकान में जुआरियों की महफिल सजी है और ताश की पत्ती से रुपए का दांव लगाते हुए हार-जीत का खेल खेलने में वे मशगूल हैं। फिर क्या, पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा, एएसपी संजय महादेवा और सीएसपी अभिनव उपाध्याय को सूचना देते हुए चौकी प्रभारी पटेल ने अपनी टीम के साथ कयाघाट में घेराबंदी करते हुए सूने मकान में दबिश दी तो वर्दीधारियों को आते देख जुआरियों में हडक़म्प मचते ही वे केलो नदी की तरफ भागने लगे।

फिर भी पुलिस ने मौके से 12 जुआरियों को अपने शिकंजे में कस लिया। वर्दीधारियों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अनिल देवांगन, राजेश देवांगन, केलो विहार निवासी महेंद्र साहू, एमजी रोड निवासी राजू अग्रवाल, कोतरा रोड निवासी सुनील अग्रवाल, बोईरदादर निवासी राहुल सिदार, नरेश चौहान, राजा पारा निवासी मोहम्मद शहजादा, रामगुड़ी पारा निवासी विक्रम बरेठ, लोचन नगर निवासी अजय तिवारी, गोपी टॉकीज रोड निवासी शिवकुमार मिश्रा और गोगा मन्दिर चौक निवासी किशन गजभिए के कब्जे से 2 लाख 68 हजार 500 रुपए के अलावे 7 मोटर साइकिलें, 11 मोबाईल फोन तथा 2 जोड़ी ताश गड्डी बरामद करते हुए जूटमिल पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।