Skip to content
Home | Raigarh News : रायगढ़-हमीरपुर रोड पर पहुंचे गजराज, कई घण्टे आवागमन प्रभावित

Raigarh News : रायगढ़-हमीरपुर रोड पर पहुंचे गजराज, कई घण्टे आवागमन प्रभावित

रायगढ़। रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर शुक्रवार की शाम अचानक जंगली हाथियों का एक दल सड़क किनारे आ जाने से इस मार्ग पर कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। कई घंटे बाद जब जंगली हाथियों का दल सड़क किनारे से वापस जंगल की ओर गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और फिर से मार्ग में आवागमन शुरू हो सका। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच रायगढ़ हमीरपुर मार्ग पर बंगुरसिया और पालीघाट के बीच बंगुरसिया घाट के नीचे 10 से अधिक हाथियों के एक दल ने घंटो तक सड़क जाम किए रखा।

आने जाने वाले दोनो और राहगीर इस जाम में फंसे हुए थे। देर शाम जब ये हाथी का दल जंगल के अंदर घुसे तब कहीं सड़क खुली और लोग आवाजाही कर सके। हालाकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और लोगों ने सतर्क रहकर हाथियों के जाने का इंतजार किया। लोग अब संध्या के पूर्व ही इस रास्ते को पार कर लेना उचित समझ रहे है। शाम चार के बाद हाथियों का साम्राज्य पाली घाट के जंगल में देखी जा सकती है।