महासमुंद। डॉ. अमित अग्रवाल डायरेक्टर ‘अग्रवाल नर्सिंग होम बसना‘ के कुशल नेतृत्व में महानगरों की तर्ज पर हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस अग्रवाल नर्सिंग होम बसना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने हेतु लगातार प्रयासरत है। आज बसना क्षेत्र के लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों में भटकना नहीं पड़ रहा है। मानवीय स्पर्श के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम में सभी प्रकार की बीमारीओं का किफायती दर, आयुष्मान व राशन कार्ड से नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। समय-समय पर प्रत्येक प्रकार की बीमारियों के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में विशेष कैंपिंग एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहकर हर प्रकार की बीमारियों का इलाज कर रही है।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आगामी 28 मई को निःशुल्क नाक, कान, गला रोग आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नाक, कान, गला से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे गले में सूजन, थायराइड का बढ़ना, घेंघा रोग, कान से मवाद, कान के परदे में छेद, नाक की तिरछी हड्डी, नाक के मस्से एवं टॉन्सिल्स सभी ईलाज एवं ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत निःशुल्क किया जाएगा। इस दौरान नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी वरिष्ठ ईएनटी सर्जन उपलब्ध रहेंगे। प्रदेश भर से इच्छुक मरीज सुबह 27 मई को सुबह 10 बजे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती होकर अपना इलाज करा सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रसिद्ध नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी के हाथों अब तक हजारों पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं। पीड़ितों के लिए एक सुनहरा अवसर है इसलिए पीड़ित यदि अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो 28 मई 2023 को सुबह 10 बजे से अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे। अगर आप भी नाक, कान, गला से जुड़ी किसी भी समस्या से ग्रस्त हैं तो जांच, परामर्श या ऑपरेशन हेतु पूर्व पंजीयन 27 मई तक जरूर करवाएं। अधिक जानकारी या अपॉइंटमेंट के लिए कॉल या व्हाट्सप्प मैसेज करें : 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100.

