Skip to content
Home | खरसिया : निःशुल्क विशाल खंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला सम्पन्न

खरसिया : निःशुल्क विशाल खंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला सम्पन्न

खरसिया। मंगलवार को खरसिया विकास खंड के ग्राम नगोई में खण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। छग शासन स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालनालय आयुर्वेद योग एवम् प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवम होम्योपैथी आयुष के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मीरा भगत के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड खरसिया के ग्रामपंचायत नगोई में विशाल निशुल्क खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ।

मेले में 312 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि श्रीमती संतोषी राठिया (डीडीसी), अध्यक्ष श्री मेहतर उरांव (जनपद अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि रामदयाल राठिया (विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती फूलकुमारी राठिया (सरपंच ग्राम पंचायत नगोई) आदि के उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि के शैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

प्रभारी अधिकारी डॉ. एम महापात्र के द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमारियो,योग प्राणायाम, ऋतुचर्या रात्रिचर्या, आहार विहार आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। मेला में डॉ. नवीन, डॉ. एम त्रिपाठी डॉ. एम पटेल, डॉ. ईश्वर पटेल के द्वारा रोगियों का निदान एवम् उपचार किया गया। इस मेले में आयुर्वेद फार्मासिस्ट नारोत्म मरावी, फूलदास महंत लैब टेक. चंद्रकुमार कंवर नेत्र सहायक अधिकारी डीएन बघेल, औषधालय सेवक प्रदीप गुप्ता, नकुल सौंरा, पीटी एस, गोरेलाल का योगदान भी सराहनीय रहा। इस मेले में कुल 312 रोगियों उपचार किया गया। जिसमें 93 होम्योपैथी व आयुर्वेद से 219 रोगियों का उपचार किया गया। इस मेले में 70 रोगियों रक्त परीक्षण व 48 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया।