Skip to content
Home | Sakti News : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, शातिर महिला गई जेल

Sakti News : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, शातिर महिला गई जेल

सक्ती। प्रार्थी उमेश सागर पिता किरीत सागर उम्र 36 वर्ष सा. डिक्सी थाना सक्ती ने एक लिखित आवेदन पत्र पेशकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जांजगीर लच्छनपुर की रहने वाली इशिता सहिस ने  एनटीपीसी कोरबा में इलेक्ट्रिशन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर १ लाख ७० हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 420 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया। साथ ही मामले को वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में थाना से टीम गठित कर आरोपिया इशिता सहिस सा. लच्छनपुर थाना जांजगीर को उसके सकुनत से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उनि ललित चंद्रा, प्रआर. 939 यशवंत राठौर, महिला आर. 414 आफसा परवीन का सराहनीय योगदान रहा।