रायगढ़। ना मुझे नाम चाहिए, ना मुझे इनाम चाहिए, मुझे तो हर घर एक फौजी हो, ऐसा हिंदुस्तान चाहिए।। ऐसी भावना दिल में रखते हुए, रायगढ़ से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम गोपालपुर के टेकचंद सिदार नामक युवक लगातार अपने क्षेत्र के एक मैदान में कुछ साल से इस क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देते हुए हर सुबह ग्राम के नव युवकों को डिफेंस की फिजिकल तैयारी नि:शुल्क रूप में कराते हैं और इसी कड़ी में उनके एक और छात्र फ्रांसिस मिंज का चयन एसएससी जीडी आईटीबीपी में हो गया है।
इससे पूर्व लगभग 6 महीने पहले एक और युवक गौरव पैकरा का चयन इंडियन नेवी में हुआ था यह क्षेत्र के लिए बहुत खुशी और गौरव की बात है कि उनकी टीम से लगातार एक-एक करके फोर्स, और डिफेंस में युवकों का चयन हो रहा है। टेकचंद सिदार जो 2011 से लगातार अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देते रहे हैं और खुद नियमित जीवन जीते हुए लोगों को एक सैन्य जीवन जीने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखकर अच्छे कैरियर के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं यह क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
ऐसी आशा और अपेक्षा की जा रही है कि भविष्य में भी ग्रामीण युवाओं को टेकचंद सिदार का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिलता रहेगा ताकि ग्रामीण युवक रक्षा सेवाओं में चयनित होते रहे। नि:संदेह टेकचंद सिदार का यह कार्य सराहनीय है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जागृत करता है।
