खरसिया। पुराना रेलवे फाटक की फुटपाथ पर लगी 4 दुकानें बुधवार की सुबह भीषण आग की चपेट में आ गई। जिसमें एक पान दुकान और तीन फल दुकानें शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज तथा आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:45 के करीब सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण यह दुकानें जल गई है। दरअसल कूड़ा कचरा इकट्ठा करके यहां उसे आग के हवाले कर दिया जाता है।
हालांकि ऐसा तो लगभग हर दिन किया जाता हैं, परंतु आज आग की लपटों ने चार दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग में पूरी तरह नष्ट हो चुकि पान दुकान के मालिक विनय ठाकुर हैं तथा फल दुकानों के मालिक आशीष शुक्ला, सुनील शुक्ला एवं जयकिशोर राठौर हैं।
