Skip to content

Home | Jashpur News : पैर फिसला और फिर गहरे पानी में डूबकर छात्रा की मौत

Jashpur News : पैर फिसला और फिर गहरे पानी में डूबकर छात्रा की मौत

जशपुर। धोड़ी में नहाने गई छात्रा की पानी में डूबकर मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया। उक्त मामला जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ाबहला में आज सुबह ढोढी में नहाने गई बालिका जो कि कक्षा 7 वीं की छात्रा है।

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चली गई जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकालते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मासूम के पानी में डूबकर करूणांत हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।