महाराज दल व उनके परिजनों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
रायगढ़। महाराज दल ने भाजपा नेता मंजूल दीक्षित की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती रेखा दीक्षित (मेघा) की 6वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के बालगृह ‘नई उम्मीद’ में बच्चों को भोजन कराया। महाराज दल की ओर से प्रतिवर्ष दिवंगत माताजी श्रीमती रेखा दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जाता है। इस मौके पर असहाय बच्चों व बुजुर्गों सहित जरूरतमंदों की यथा संभव सेवा की जाती है।
इसी कड़ी में इस साल पहाड़ मंदिर रोड कौहाकुंडा स्थित नई उम्मीद में बच्चों को भोजन कराया गया। इस मौके पर महाराज दल के राकेश रात्रे, मनोहर टंडन, दीपलाल निराला, छोटू पठान, कृष्णा डोंगरे, विश्वजीत बेहरा, बबलू गुप्ता, त्रिनाथ निषाद, खुलु सारथी, करण, रजत शर्मा, अमर सिंह राजपूत, ओम मिश्रा, अमन, विक्रम, किशोर सहित उनके परिजनों में शचि दीक्षित, समी दीक्षित, डॉ. सृष्टि दीक्षित, मिताक्षरा दीक्षित,निमेश पांडेय उपस्थित थे।
