Skip to content
Home | Raigarh News : मुंशीराम पेट्रोल पंप पर खाद्य विभाग का छापा

Raigarh News : मुंशीराम पेट्रोल पंप पर खाद्य विभाग का छापा

63 लीटर पेट्रोल स्टॉक से कम मिला, गड़बड़ी की हुई थी शिकायत

रायगढ़, 1 सितंबर। खाद्य विभाग ने उपभोक्ताओं से गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को जूट मिल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर अचानक जांच की। स्टॉक का मिलान करने पर 63 लीटर की कमी पाई गई है। जूट मिल रोड में मुंशीराम पेट्रोल पंप है। कुछ उपभोक्ताओं ने खाद्य विभाग में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि पेट्रोल की क्वालिटी और मात्रा में गड़बड़ी की जा रही है। शॉर्ट सप्लाई की शिकायत पर खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने खाद्य निरीक्षकों चूड़ामणि सिदार और अंजनी राव को कार्रवाई का आदेश दिया। दोनों खाद्य निरीक्षकों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर नोजलों से सप्लाई की जांच की। डेंसिटी का भी परीक्षण किया गया है। सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है। इसके अलावा स्टॉक सत्यापन भी किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 63 लीटर पेट्रोल की कमी पाई गई है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। अब आगे की कार्रवाई की जानी है।