रायगढ़, 27 फरवरी। रायगढ़-खरसिया एनएच में फ्लाई एश की अवैध डंपिंग अब तक बंद नहीं हो सकी है। एनएच किनारे की जमीन पर अवैध कब्जे भी हो चुके हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण और फ्लाई एश डंप करना बदस्तूर जारी है। नवापारा और मुरा के पास रोड किनारे अब बिना अनुमति एश डंप किया गया है। रायगढ़ जिले में लो लाइंग एरिया में फ्लाईएश डालने के लिए एक प्रक्रिया तय की गई है। विधिवत अनुमति लेकर निचले क्षेत्रों को भरा जा सकता है, लेकिन उस पर मिट्टी भी डालनी जरूरी है। रायगढ़ से खरसिया के बीच एनएच किनारे एक-दो स्थानों को छोडक़र सभी जगहों पर फ्लाई एश की अवैध डंपिंग की गई है।
रोड पर एनएच से लगी हुई जमीनों पर जितने भी निर्माण हैं सभी अवैध हैं। भूमि स्वामी जमीन बहुत पीछे है लेकिन एनएच की जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। राजस्व विभाग ने इस क्षेत्र में कोई जांच ही नहीं की है। अब नवापारा और मुरा के पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए भी करीब सौ डंपर एश डाला गया है। इसकी विधिवत अनुमति नहीं ली गई है। जेसीबी सीजी 13 एजी 3034 से लगातार समतलीकरण कराया जा रहा है। ऐसे ही कई ढाबे बना लिए गए हैं। जिसके आसपास एश की अवैध डंपिंग की जा चुकी है। डस्ट से हाईवे पटा हुआ है। प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
मोती करा रहा सारा काम
जब पड़ताल कराई गई किसी मोती नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। यही एनएच किनारे जमीनों पर कब्जा भी करवा रहा है और ट्रांसपोर्टरों से एश भी डलवा रहा है। पर्यावरण विभाग और राजस्व विभाग दोनों की आंख में धूल झोंककर काम किया जा रहा है। अतिक्रमित भूमि पर अब पक्के निर्माण होने लगे हैं।
