Skip to content
Home | Raigarh News : निगम के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में खामियां, शासन ने ठीक करने का दिया आदेश, एसओपी जारी कर बताया मापदंड

Raigarh News : निगम के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में खामियां, शासन ने ठीक करने का दिया आदेश, एसओपी जारी कर बताया मापदंड

रायगढ़, 29 अगस्त। नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का मजाक बना दिया है। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को नजरअंदाज करते हुए गुणवत्ताहीन काम किया गया है। शासन का आदेश था कि सारे सरकारी विभागों की बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है। केवल कागजों में काम पूरा कर लिया गया है। अब शासन ने एसओपी के साथ भूजल प्रदूषण की रोकथाम का निर्देश भी दिया गया है।

नगर निगम का काम इतना लचर क्यों है? कोई भी योजना हो, गुणवत्ता का नामोनिशान तक नहीं दिखता। वर्षा जल से भूजल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का आदेश पूर्व में मिला था। सबसे पहले निगम क्षेत्र में सरकारी भवनों में इसे स्थापित किया जाना था। नगर निगम को अपने कार्यालय और कॉम्पलेक्स में भी इसका निर्माण करना था, लेकिन अभी भी कई भवन हैं जहां इसका निर्माण ही नहीं हो सका है। एसओपी के हिसाब से निर्माण करने के बजाय बहुत लापरवाही से औपचारिकता पूरी करने निर्माण किया गया। अब छग पर्यावरण संरक्षण मंडल ने घटिया निर्माण के कारण हो रहे भूजल प्रदूषण को रोकने का आदेश दिया है। कई जगहों पर नाली के पास आरडब्ल्यूएच सिस्टम बनाए गए हैं। इससे गंदा पानी भी नीचे जा रहा है। जबकि एसओपी में बताया गया है कि केवल छत पर या कहीं और गिर रहे वर्षा जल को ही आरडब्ल्यूएच सिस्टम में उपयोग करना है। सरकार ने एसओपी जारी कर कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है।

सरकारी भवनों में नहीं लगा सिस्टम
पुराने सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है। जो भवन बाद में बने, उसमें भी नहीं है। अभी जो निर्माणाधीन हैं, उसमें भी आरडब्ल्यूएच नहीं है। कलेक्टोरेट परिसर में पुराने सिस्टम जर्जर होकर टूट चुके हैं। सृजन सभाकक्ष, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, डिग्री कॉलेज, पीएचई, उद्योग विभाग, नगर निगम कार्यालय, इंडस्ट्रियल एरिया, बड़े उद्योग समेत कई भवनों में इसका निर्माण हुआ ही नहीं है।