रायगढ़। सोमवार सुबह ट्रैक्टर और मोटर सायकिल के आपस में टकराने से मछली लेकर लौट रहे बुजुर्ग की सडक़ हादसे में जान चली गई। बेलगाम रफ्तार से फिर किसी घर के कमाऊ सदस्य की असमय बलि चढऩे के यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सुभाष नगर के क्वार्टर नंबर 50 में रहने वाला रंजीत सरकार (58 वर्ष) सोमवार सुबह मोटर सायकिल से पूर्वांचल के ग्राम भीखमपाली गया और वहां से मछली लेकर घरवापसी के लिए रवाना हुआ। बताया जाता है कि सुबह तकरीबन 9 बजे शकरबोघा तिराहे के पास अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार वाले ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया। बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आते ही मोटर सायकिल समेत रंजीत ऐसे धराधायी हुआ कि खून से लथपथ हालत में तड़पने लगा।
वहीं, राहगीरों ने बुजुर्ग को जख्मी हालत में असहाय पड़े देख 112 नंबर डायल करते हुए पुलिस को भी सूचित किया। ऐसे में जब एम्बुलेंस आई तब तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत वृद्ध की सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। हालांकि, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने पर भी चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सरकार फैमिली को सौंपने वाली चक्रधर नगर पुलिस अब भादंवि की धारा 304 ए के तहत आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
