रायगढ़ जिले में पहला इंग्लिश माध्यम कॉलेज का शुभारंभ बड़ी उपलब्धि : कुलपति
लैलूंगा विधानसभा में जिले का पहला अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खुलना गर्वीला अहसास है : चक्रधर सिंह सिदार
स्कूल की तरह इस संस्था की कॉलेज भी नाम रोशन करेगा : बिशप पाल टोप्पो
रायगढ़। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले संत टेरेसा कान्वेन्ट विद्यालय संस्था की पहल से लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत बोइरदादर स्थित संत टैरेसा कान्वेंट स्कूल में जिले का प्रथम इंग्लिश मीडियम कॉलेज ‘संत टेरेसा’ का भव्य शुभारंभ ‘अरुणोदय’ (THE RISING SUN) कार्यक्रम के रूप में किया गया। इस महाविद्यालय के खुलने के लिये प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने हर संभव मदद भी की। चूंकि संत टेरेसा कॉलेज (CTC) के सिस्टर्स द्वारा संचालित संत टेरेसा कान्वेन्ट विद्यालय की संचालिका सिस्टर्स के द्वारा पूर्व से ही विद्यालय स्तर पर सेवा भावना से स्कूली शिक्षा में निरन्तर कार्य किया जा रहा था अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में की गई यह पहल उल्लेखनीय है।
अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय की ओपन करने की नींव रखने वाले संत टेरेसा के संस्था प्रमुख ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से जिले में इंग्लिश मीडियम कॉलेज की मांग रखी थी जिसे सहर्ष श्री पटेल ने स्वीकार किया और लैलूंगा विधानसभा में महाविद्यालय शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए सारी बाधाओं को दूर किया जिसका परिणाम यह रहा की जिले का पहला अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का गत दिवस शुभारंभ हुआ है। इस महाविद्यालय में शिक्षण सत्र की शुरुवात 26 सितंबर 2022 को प्रारम्भ होगा।
संत टेरेसा इंग्लिश मीडियम कॉलेज का शुभारंभ शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया, विशिष्ट अतिथि रायगढ़ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप पॉल टोप्पो एवं लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम ‘अरुणोदय’ संत टेरेसा कॉलेज के सभागार में सम्पन्न किया गया।

अन्य प्रमुख अतिथियों में रायगढ़ शहर के मिशनरीज संस्था के सदस्यों के रूप में फादर एवं धर्म बहनें तथा अन्य सम्मानीय प्राचार्य एवं प्रतिष्ठित गणमान्य मौजूद थे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें कथक एवं भरतनाट्यम की जुगलबंदी, प्रेरणा नृत्य एवं स्वागत गीत से अतिथि व दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। सभी ने संस्था प्रमुख सिस्टर ज्वाला एवं संस्था की समस्त धर्म बहनों के द्वारा की गई इस अनूठी पहल की खुले दिल से प्रशंसा की।

इस अवसर पर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि : “रायगढ़ जिले में इंग्लिश मीडियम कॉलेज की जरूरत थी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास करने वाले महाविद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र हैं। संत कन्वेंट स्कूल की शिक्षा बहुत बढ़िया है इसलिए मुझे उम्मीद है की भविष्य में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के सबसे अच्छे कॉलेज में इस कॉलेज का नाम भी होगा। कॉलेज में छात्राओं की संख्या अधिक है। यह बहुत अच्छी बात है। हमारे नेतृत्व का कहना है कि बेटी पढ़ाओ और आप बेटियों को पढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। बेटियां ही भविष्य का निर्माण करती हैं। महात्मा गांधी जी कहते थे कि यदि आपने एक पुरुष को पाया तो आपने एक व्यक्ति का को पाया और यदि आपने एक बालिका को पाया तो आपने पूरे समाज को पाया है तो उसी भावनाओं के साथ आपका यह प्रयास प्रशंसनीय है। मैं आशा करता हूं कि कॉलेज के विद्यार्थी अच्छा अध्ययन कर देश और समाज का नाम रोशन करेंगे”।
विशिष्ट अतिथि विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने वक्तव्य में कहा कि : “संत टेरेसा इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने की पहल के लिए संस्था को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि हमारा रायगढ़ जिला पढ़ाई के क्षेत्र में दिन दूनी रात चौगुनी आगे बढ़े। विधायक श्री सिदार ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को लैलूंगा विधानसभा में इंग्लिश मीडियम कॉलेज की सौगात देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने वाले समय में ऐसे 10 और इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने की प्लानिंग कर रही है। छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरकारी नौकरी का लक्ष्य नहीं रखना चाहिए बल्कि अपनी शिक्षा के जरिए किसी भी क्षेत्र में योगदान देने का उद्देश्य भी रखना चाहिए। यदि आप शिद्दत और विश्वास के साथ कोई भी कार्य करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी ऐसा मेरा विश्वास है। सादगी से ओतप्रोत विधायक ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज मेरे लैलूंगा विधानसभा में इंग्लिश मीडियम कॉलेज का शुभारंभ हुआ ये मेरे लिए गर्व की बात है। मैं कम पढ़ा लिखा हूं उसके बावजूद मुझे जनता का प्यार मिला और आज मैं आप सबके सामने विधायक के रुप में जनता की सेवा कर रहा हूं। श्री सिदार ने कॉलेज प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि कभी भी उन्हें उनकी जरूरत महसूस हो तो वे हमेशा साथ खड़े नजर आएंगे।”
विशिष्ट अतिथि रायगढ़ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप पॉल टोप्पो ने अपने उद्बोधन में संस्था को बधाई दी और कहा कि : “शिक्षा के क्षेत्र में कान्वेंट स्कूल शुरू से अच्छा काम कर रहा है। जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दृष्टिकोण से भी इंग्लिश मीडियम कॉलेज ओपन करना जरूरत थी और आज इसका शुभारंभ गौरवपूर्ण है। श्री टोप्पो ने पुराने दिनों को याद करते हुए मिशनरीज द्वारा समाज में दिए गए योगदान के विषय में बताया और इंग्लिश मीडियम कॉलेज की नींव रखने वाले संस्था के सदस्य एवं टीचर्स को बधाई देते हुए छात्रों को अपना आशीष प्रदान किया।”

यह सर्वविदित है कि इस अंग्रेजी माध्यम कॉलेज के खोलने के लिये संस्था के प्रमुख जनों को अनिल चिकू ने तैयार किया जिसका प्रमुख कारण यह था कि 12वीं तक अंग्रेजी में पढ़ने के पश्चात जिले में अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय होने से छात्रों को उच्च शिक्षा स्थानीय रूप से त्वरित मिलती रहेगी। इस कार्यक्रम के अतिथियों का संस्था की ओर से विधायक चक्रधर सिदार का सम्मान अनिल चिकू, कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया का सम्मान फा. जकरियस लकड़ा और बिशप पाल टोप्पो का सम्मान सिस्टर टेसी द्वारा शाल व स्मृतिचिन्ह से किया गया।

उद्घाटन समारोह में सम्मिलित सभी अतिथिगण एवं संस्था के सदस्य
स्मरणीय है कि संत टेरेसा कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे संत टेरेसा कान्वेन्ट स्कूल की ही तरह सदैव अग्रणी रहेगा एवं अपने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के कारण भविष्य मे अपना परचम लहराएगा। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्यों ने संस्था की प्राचार्या सिस्टर ज्वाला और संस्था के शिक्षकों को अपनी शुभकामनायें दी।

तस्वीरों में देखिए शुभारंभ की झलकियां














