रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सारंगढ़ नेशनल हाईवे में उस समय सनसनी फैल गई, जब हाई वोल्टेज तार के सम्पर्क में आते ही फ्लाई एश डस्ट अनलोड के दौरान हाईवा में आग लग गई। पेट्रोल पंप के पास धूं-धूंकर जल रहे हाईवा को शांत करने के लिए दमकल कर्मियों को दो राउंड लगे। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यह मामला शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपरान्ह लगभग पौने 12 बजे समीपस्थ पटेलपाली मुख्य मार्ग में पेट्रोल पंप के पास फ्लाई एश डस्ट से भरी एक हाईवा के ट्रॉली को अनलोड करने के लिए चालक ने ऊपर उठाया, मगर वह यह नहीं देख पाया कि वहां से 11 केव्ही हाई टेंशन बिजली तार गुजरा है। फिर क्या, विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार से टकराते ही हाईवा में आग लग गई। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि हाईवा चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। रोड किनारे फ्लाई एश खाली कर चुकी हाईवा से आग की लपटें उठते देख वहां हडक़म्प मचते ही लोग सन्न रह गए। सांवरिया ट्रेडर्स के समीप हुए इस नजारे को देख आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ अग्निशमन विभाग को सूचना देते हुए मदद की मांग की।
वहीं, घटना की भनक लगते ही जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल मातहत स्टाफ के साथ पटेलपाली गए तो कुछ ही देर में इमरजेंसी सायरन बजाते हुए 2 दमकल वाहन भी पहुंची। चूंकि, संभावित खतरे की आशंका से लोग पहले ही वहां विद्युत आपूर्ति बंद करा चुके थे, इसलिए फायर ऑफिसर अनिल वैद्य के साथ फायरमैन सुमित केशरवानी, प्रमोद जोगी, रंजीत गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, वाहन चालक भरत पटेल और धरमू यादव मौके की नजाकत को भांप समय न गंवाते हुए धूं-धूंकर जल रहे हाईवा में पानी की बौछारें मारते हुए बचाव कार्य में जुट गए।
एनएच में आग की लपटों की भेंट चढ़ी हाईवा को देखने राहगीरों की भीड़ लगते ही कुछ देर तक वहां की आवाजाही थम सी गई थी। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे तक मेहनत मशक्कत कर जब आग की भयावह लपटों को काबू में करते हुए बुझाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हो पाई। हाईवा किसकी है और कहां से कहां जा रही थी, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
कृष्णा रोड कैरियर की है गाड़ी
बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनदहाड़े अग्निकांड की शिकार हाईवा रायगढ़ के गांधी नगर ओडिशा रोड स्थित कृष्णा रोड कैरियर की है। हाईवा का नंबर सीजी 13 एक्यू 4220 है और रंजीत प्रसाद इसका चालक है। जब हमने घटना का सच जानने के लिए हाईवा चालक को फोन लगाया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया।

