Skip to content
Home | लाल टंकी में ठेकेदार के मकान में आग लगने से मचा हड़कंप

लाल टंकी में ठेकेदार के मकान में आग लगने से मचा हड़कंप

रायगढ़, 12 जनवरी। शहर के लालटंकी मोहल्ले स्थित एक ठेकेदार के यहां आग लगने से खलबली मच गई। होम गाड्र्स और जिंदल के दमकल वाहन ने रेस्क्यू घंटेभर के बाद जब अग्निकांड को काबू में किया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लालटंकी चौक निवासी विशाल तायल ठेकेदारी काम करता है। गुरुवार रात तकरीबन साढ़े 8 लालटंकी में उस समय सनसनी फैल गई, जब विशाल के मकान की तीसरी मंजिल में धुंए के साथ आग निकलते दिखा। फिर क्या, विशाल के घर के सामने लोगों का जमावड़ा लगते ही तायल परिवार के भी होश उड़ गए।

ऐसे में मौके की नजाकत को भांप बदहवास तायल परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना देते हुए मदद की मांग की तो फायर अफसर अनिल वैद्य तत्काल दमकल वाहन लेकर अपनी टीम के साथ लालटंकी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मकान के थर्ड फ्लोर में लगी आग तक पहुंचने में फायरमैन को काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी। होमगार्ड के 2 राउंड दमकल वाहन से रेस्क्यू करने के बाद भी आग को उग्र रूप धरते देख जिंदल से फायर ब्रिगेड गाड़ी बुलाई गई। इस तरह होमगार्ड्स और जिंदल के दमकल कर्मचारियों ने लोगों की सहायता से बेहद सावधानी पूर्वक बचाव कार्य करते हुए जब आगजनी को शांत किया।

तब तक तीसरी मंजिल के कमरे में लगा फॉल सीलिंग जलकर स्वाहा हो गया था और इसी के चलते अग्निकांड ने भयावह तेवर अख्तियार किया। गनीमत रही कि अपने घर की तीसरी मंजिल में आग लगने की भनक लगते ही हरकत में आए विशाल ने तत्काल विद्युत लाईन बन्द करवा दिया और मोहल्लेवासियों के साथ बचाव कार्य मे जुट गया। इस घटना में ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। आशंका है कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से अग्निकांड हुई। फिलहाल, आग के शांत पड़ते ही लोगों की जान में जान आई।