Skip to content
Home | Raigarh News : फाइनेंस कंपनी के बन्द दफ्तर में आग लगने से मची खलबली

Raigarh News : फाइनेंस कंपनी के बन्द दफ्तर में आग लगने से मची खलबली

दमकल कर्मचारियों ने आधे घंटे रेस्क्यू किया, शार्ट सर्किट की आशंका

रायगढ़। शहर के कार्मेल स्कूल के सामने एक फाइनेंस कंपनी के बन्द ऑफिस में आग लगने से हडक़म्प मच गया। हालांकि, दमकलकर्मियों ने सही समय पर रेस्क्यू कर आगजनी पर काबू पा लिया और केवल कागज वगैरह ही जल पाए। घटना में विद्युत शार्ट सर्किट की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मेल स्कूल के सामने प्रथम तल पर फुलटर्न पॉइंट नामक फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है।

चूंकि, गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर छुट्टी थी इसलिए फाइनेंस कंपनी का कार्यालय में भी ताले जड़े थे। दोपहर लगभग 2 बजे फुलटर्न पॉइंट ऑफिस की खिड़कियों से धुंआ निकलने लगा। कुछ देर बाद जब धुंए के साथ आग की लपटें भी निकलने लगी तो सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने मौके की नजाकत को भांप पुलिस कंट्रोल रूम और फाइनेंस कंपनी के एम्प्लाइज को इसकी सूचना देते हुए वहां बिजली सप्लाई बंद कराई।

कुछ ही देर में इमरजेंसी सायरन बजाते हुई फायरबिग्रेड की 2 गाडिय़ां वहां पहुंची तो फायर ऑफिसर अनिल वैद्य के साथ फायरमैन सुमित केशरवानी, प्रमोद जोगी, किशन साहू, राजकुमार साहू और नारायण पटेल की टीम रेस्क्यू करते हुए संकरी जगह से किसी तरह ऊपर पहुंची और आधे घंटे तक पानी की बौछारें मार अथक मेहनत मशक्कत की, तब कहीं जाकर आग को पूरी तरह काबू में किया जा सका। गनीमत रही कि आगजनी की यह वारदात छुट्टी के रोज हुई और फाइनेंस दफ्तर के कागज एवं फाइलें ही जलकर स्वाहा हुई। फर्नीचर वगैरह को दमकल कर्मचारियों ने बचा लिया। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बहरहाल, ऐन मौके पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंचती तो हादसा बड़ा भी हो सकता था।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.