रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित मुरारी होटल के गोदाम में सोमवार अलसुबह आग लगने से सनसनी फैल गई। तिमंजिला भवन के टॉप फ्लोर में गैस सिलेंडर था, इसलिए दमकल कर्मियों ने 2 घंटे रेस्क्यू कर जब अग्निकांड पर काबू पाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत शार्ट सर्किट की आशंका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दानी पारा से गांजा चौक की तरफ जाने वाली संकरी गली में महाबीर मिष्ठान भंडार यानी मुरारी होटल का गोदाम है, जहां दिवाली पर्व को लेकर मिठाईयां बनाई जा रही थी। सोमवार तडक़े लगभग साढ़े 4 बजे कुछ लोगों ने मुरारी होटल के तिमंजिला गोदाम से धुआं उठते देखा। कुछ देर में आग निकलने लगी तो हडक़म्प मच गया।
इस बीच घटना की सूचना मिलने पर निगम सभापति जयंत ठेठवार और पार्षद शेख सलीम नियारिया तत्काल मौके पहुंचे और फोनकर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। कुछ ही देर में फायर ऑफिसर अनिल वैद्य 3 दमकल वाहन लेकर दानी पारा पहुंचे। फायरमैन सुमित केशरवानी, राजेन्द्र पटेल, प्रमोद जोगी, दिगंबर यादव, चालक रघुनाथ चौहान तथा भरत पटेल पानी से भरे पाईप लेकर आग निकलने वाले भवन में बेहद सावधानी से दाखिल हुए और रेस्क्यू शुरू किया। ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल तक पानी की लगातार बौछारें मारने से आग की लपटें शांत होती गई।
चूंकि, थर्ड फ्लोर में गैस सिलेंडर रखे गए थे, इसलिए उसे ब्लास्ट होने से बचाने के लिए दमकल कर्मचारी वहां भी पहुंचे और एलपीजी सिलेंडर्स को साहसिक युवकों की मदद से सुरक्षित नीचे भेजवाया। इस तरह लगभग 2 घंटे तक अथक मेहनत मशक्कत से रेस्क्यू करने वाले दमकल कर्मचारियों ने आग की लपटों को पूरी तरह काबू में किया तो मिठाई बनाने वाली मशीनें, तेल-घी से भरे पीपे और अन्य खाद्य सामग्री इस हादसे की भेंट चढ़ चुके थे। होटल संचालक पवन कुमार को आशंका है कि विद्युत शार्ट सर्किट के चलते उनके गोदाम में ऐसी घटना हुई है।
