रायगढ़। गोवर्धनपुर में बिल्डर द्वारा कब्रस्तान में कब्र तोडक़र समतलीकरण किये जाने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। शुक्रवार को जेसीबी मशीन ले जाकर एसपी कार्यालय का घेराव करने के बाद आज बिल्डर की निजी भूमि के सीमांकन के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व चक्रधरनगर थाना की टीम ने नाप जोख किया है। वहीं दूसरी ओर कब्र को क्षतिग्रस्त करने व श्मशान भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 गोवर्धनपुर के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने क्षेत्र के कब्रस्तान पर बिल्डर पर अवैध अतिक्रमण करने तथा कब्र को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की थी, जिसके मद्देनजर आज जिला प्रशासन की संयुक्त टीम जांच करने गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 47 पहुंची और सीमांकन का कार्य किया गया। सुबह से ही तहसीलदार लोमस मिरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग व चक्रधरनगर थाने से पुलिस की टीम सीमांकन के लिए पहुंची थी। वहीं अपने पूर्वजों की कब्र क्षतिग्रस्त हो जाने व कब्रस्तान पर बिल्डर द्वारा कब्जा जमाने का प्रयास करने को लेकर गोवर्धनपुर के निवासियों में काफी आक्रोश है।
दिन भर सीमांकन का कार्य चला। क्षेत्र के रहवासी बिल्डर के खिलाफ एफआईआर करने की मांग पर अड़े थे। वहीं देर शाम ग्रामीणों ने चक्रधरनगर थाना पंहुच कर बिल्डर अनिल केडिय़ा के खिलाफ एफआईआर करने को कहा, जिस पर उनका बयान दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि गोवर्धनपुर में ऐश्वर्यम कालोनी के बगल से बिल्डर अनिल केडिय़ा द्वारा कालोनी काटने का कार्य किया जा रहा है। कालोनी के लिए जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है।
पूर्व में निजी भूमि की ओर समतल करने का काम चल रहा था लेकिन शुक्रवार को निजी भूमि से लगे कब्रस्तान में भी जेसीबी मशीन से समतलीकरण किया जाने लगा और वहां बनी कब्र को भी तोड़ दिया गया। यह नजारा देख गोवर्धनपुर क्षेत्र के निवासी भडक़ उठे और उन्होंने काम बंद करवा दिया। वहीं कब्र तोडऩे से आहत क्षेत्र के निवासी बिल्डर अनिल केडिय़ा पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया गया जिसके बाद वे वापस लौट गये थे।
क्या कहते हैं क्षेत्रवासी
बरसों से हम अपने पूर्वजों के शव को यहां दफनाते आ रहे है। इस कब्रस्तान से लगी निजी भूमि है। वहीं शव दफनाने के दौरान कभी भी किसी ने कोई विरोध नहीं किया। यदि निजी भूमि के शव दफनाते तो पहले भी भू स्वामी द्वारा विरोध किया जाता। अब चूंकि कालोनी बनाया जा रहा है, तब ऐन-केन प्रकारेण कब्रस्तान की जमीन को भी कब्जे में लेने का बिल्डर प्रयास कर रहा है। वहीं बिना किसी सूचना अथवा नोटिस दिए ही समतलीकरण करना शुरू कर दिया गया और कब्र भी तोड़ दी गयी जिससे हमारी भावनाएं भी आहत हुई है। हम बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते है :- विजय लकड़ा
हमने शव को दफनाने के बाद उसमें मठ का रूप देकर निशानी लगाई थी ताकि अपने पूर्वजों के कब्र की पहचान हो सके। हम उस मठ पर मोमबत्ती जलाकर पूजा अर्चना करते है। अब समतलीकरण कर दिया गया है जिससे हमारे परिवार के व्यक्ति कब्र कहां थी यह जान पाना मुश्किल है। ऐसे में हम अपने पूर्वजों के मठ पर अब मोमबत्ती भी नही जला पाएंगे। बिल्डर के खिलाफ इस मामले में हम कड़ी कार्रवाई चाहते है :- प्रभा लकड़ा
क्या कहते हैं मिरी
राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम जमीन की जांच पड़ताल में लगी है। अनुभवी पटवारियों से सीमांकन का कार्य कराया जा रहा है। सीमांकन का कार्य पूरा होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जावेगी :- लोमस मिरी तहसीलदार
क्या कहते हैं प्रवीण
गोवर्धनपुर के निवासियों ने उनके पूर्वजों के मठ को बिल्डर अनिल केडिय़ा द्वारा तोड़ दिए जाने की शिकायत की गई है। इस पर जांच की गई और क्षेत्रवासियों की शिकायत सही पायी गयी है। उनकी शिकायत पर अनिल केडिय़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है :- प्रवीण मिंज प्रभारी, चक्रधरनगर थाना
इसे भी पढ़िए
