रायगढ़। बरमकेला तहसीलदार ने कांग्रेसी नेता लीलाम्बर नायक के साथ किए गये मारपीट मामले में पुलिस ने तहसीलदार व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता द्वारा चक्काजाम के बाद बरमकेला थाने का घेराव कर रखा किया था, उनकी मांग थी कि बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व अन्य दोषियों को तत्काल निलंबित किया जाए। आज शासन से उनके निलंबन का आदेश जारी हुआ है। वहीं मामले में अपराध दर्ज होने के बाद अभी तक तहसीलदार सिद्धार्थ आनंद के गिरफ्तारी के विषय में अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, जिसको लेकर कांग्रेसियों में अभी भी आक्रोश व्याप्त है।
