रायगढ़, 27 फरवरी। ग्राम पंचायत बनोरा की एक महिला डाक कर्मचारी और उसके पति द्वारा ग्रामीणों से सुकन्या समृद्धि योजना के नाम पर लिए लाखों रुपए को जमा करने की बजाए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी जमापूंजी की वापसी की गुहार लगाई है।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर ग्राम पंचायत बनोरा के ग्रामीण सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नाम आवेदन लेकर आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बनोरा के डाकघर में कार्यरत श्रीमती पुष्पा चौहान और उसके पति सूरज चौहान, सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाते हुए ग्रामीणों के घर-घर जाकर पैसे जमा करवाते थे, लेकिन दो दर्जन से अधिक लोगों के खाते से पैसे गायब है। आरोप है कि प्रत्येक ग्रामीण के खाते में 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक जमा है। पीडि़तों की माने तो डाककर्मी पुष्पा चौहान के पति सुरज चौहान ने ग्रामीणों से सुकन्या योजना के नाम पर पैसे तो लिये परंतु उनके खाते में रकम जमा नहीं कराया और दर्जनों लोगों के लाखो रूपए को डकार गया। सूरज जब ग्रामीणों के बैंक खाता को यह कहते हुए ले गया कि उसे अपटेड करवाना है, मगर वापस नहीं किया तब कहीं जाकर लोगों को फर्जीवाड़े का एहसास हुआ। ग्रामीणों ने पुष्पा चौहान के घर जाकर भी कई बार बैंक खाते को वापस मांगा परंतु वापस नहीं किया। ऐसे में मजबूर ग्रामीणों ने डाकघर में जाकर अपना खाता चेक कराया तो जमापूंजी गायब मिलने पर उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने डाकघर के दूसरे कर्मचारियों से सम्पर्क किया तो पता चला कि उनके खाते में उतनी रकम जमा ही नहीं है, जितने उन्होंने सूरज और पुष्पा को दिया था। चूंकि, काफी कोशिशों के बाद भी खाते में जमा रकम नहीं निकली, लिहाजा अपने खाते के लिये दरबदर भटक रहे पीडि़तों ने ने डाकघर अधीक्षक से लेकर पुलिस और अब कलेक्टर से भी इसकी शिकायत करते हुए अपनी जमापूंजी वापसी की मांग कर रहे हैं।
