Skip to content
Home | कांग्रेसियों की किच-किच से तंग आकर प्रकाश ने लिया निर्णय

कांग्रेसियों की किच-किच से तंग आकर प्रकाश ने लिया निर्णय

रायगढ़ (8 मार्च)। भारी उलट-फेर भरे माहौल में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने आज अचानक विधायकी छोड़कर सरपंची करने की घोषणा कर दी। उनकी इस घोषणा के बाद जहां एक ओर जयंत ठेठवार, चीकू अग्रवाल और बासुदेव यादव की जलती छाती में ठंडक पड़ने की खबर है, वहीं दूसरी ओर राजेश भारद्वाज, अनिल शुक्ला और दीपक पांडेय के चेहरों की हवाइयां उड़ने के समाचार हैं।

विधायक के पल-पल की सूचना देने वाले पत्रकार सोतू दादा ने बताया कि शहरी नेताओं की रोज-रोज की किच-किच से प्रकाश थक चुके थे। उन्होंने अपने इस कार्यकाल में सात पुश्तों का प्रबंध कर लिया है अत: अब चैन का जीवन व्यतीत करना चाहते थे। इसी उधेड़बुन में उन्होंने होली के अवसर पर जमकर भांग वाली ठंडाई उदरस्थ कर ली। जब भंग की तरंग सिर पर चढ़ गयी तो उन्होंने रायगढ़ के समस्त चापलूस पत्रकारों को स्वयं फोन करके स्टेशन चौक में इकठ्ठा कर लिया। तत्पश्चात् अपनी पीड़ा जाहिर करते हुये उन्होंने कहा कि शहर के व्यावसायिक नेताओं ने माल-पानी के चक्कर में उनका जीना हराम कर रखा है।

लेन-देन को लेकर रोज कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। इससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की फजीहत होने की आशंका भी उत्पन्न हो गयी है अत: उन्होंने विधायकी छोड़ने का निर्णय लिया है। पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुये उन्होंने बताया कि अब वे अपने गृहग्राम में सरपंची करेंगे। उन्होंने राजेश भारद्वाज और हरमीत घई को घनघोर मौका परस्त नेता निरूपित करते हुये आजीवन उनका चेहरा नहीं देखने की बात कही है। घरेलू सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गजानंदपुरम स्थित विधायक निवास से बोरिया-बिस्तर समेटा जा चुका है और कल सुबह प्रकाश नायक ऑटो रिक्शा से अपने गृहग्राम रवाना हो जायेंगे। (हो. स.)

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.