Skip to content

Home | Raigarh News : बेलादुला में शराब पीने के लिए बेटे ने मां-बाप से मांगे रुपये, लाचार बाप ने नहीं दिया तो ‘रोटी बनाने की तवा’ से हमला कर उतारा था मौत के घाट, हत्यारे पुत्र को सश्रम उम्र कैद की सजा

Raigarh News : बेलादुला में शराब पीने के लिए बेटे ने मां-बाप से मांगे रुपये, लाचार बाप ने नहीं दिया तो ‘रोटी बनाने की तवा’ से हमला कर उतारा था मौत के घाट, हत्यारे पुत्र को सश्रम उम्र कैद की सजा

रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर 2021 को पिता की हत्या करने वाले बेटे को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा दी है। दरअसल शराबी पुत्र ने शराब के लिए पिता से रुपए मांगे थे। रुपए नहीं दिए जाने पर पिता की तवा मार कर हत्या कर दी। इस मामले में शासन की ओर से अधिवक्ता दीपक शर्मा ने पैरवी की।

इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 दिसंबर 2021 को शहर के चक्रधर नगर थाना अंतर्गत बेलादुला खर्रा घाट में एक शराबी पुत्र ने शराब पीने के लिए मां-बाप से पैसे मांगे और जब उसे उसके लाचार पिता ने रुपए नहीं दिया तो शराबी बेटे ने अपने पिता को रोटी बनाने वाले तवे से मारकर उसकी हत्या कर दी। जब चक्रधर पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पूछताछ शुरू की तब मृतक की पत्नी एवं बहन ने बताया कि उपेंद्र खड़िया ने ही शराब के लिए पैसे मांगने और पैसे नहीं मिलने पर अपने पिता की हत्या कर दी है। गवाहों और साक्ष्यों को इस प्रकार संयोजित किया गया।

पुख्ता सबूतों के साथ पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया। इसके बाद मामले की सुनवाई रायगढ़ सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव के न्यायालय में हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद रायगढ़ सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने आरोपी को दोषी पाया ऐसे में उन्होंने हत्यारे बेटे उपेंद्र खड़िया को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि यह घटना बीते साल 25 दिसंबर को घटित हुई थी। एक साल के भीतर ही इस मामले का फैसला आ गया।